NDTV में अडाणी ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 56.45% हुई, प्रणय और राधिका रॉय के 27.26% शेयर भी खरीदे | The Financial Express

NDTV में अडाणी ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 56.45% हुई, प्रणय और राधिका रॉय के 27.26% शेयर भी खरीदे

Adani Group Acquires Founders Roy’s Stake in NDTV : एनडीटीवी में प्रणय रॉय और राधिका रॉय 27.26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण अडाणी ग्रुप ने कर लिया है.

Adani Group NDTV
Adani Group Acquires NDTV Founder's Stake: रॉय दंपती ने 23 दिसंबर को NDTV में अपनी बची हुई 32.26 फीसदी हिस्सेदारी में से 27.26 फीसदी स्टेक अडाणी ग्रुप को बेचने का एलान किया था.

Adani Group Acquires 27.26% Stake In NDTV From Founders Roys : अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा ली है. इसके लिए अडाणी ग्रुप ने एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को इस अधिग्रहण की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को दी. स्टॉक मार्केट फाइलिंग में अडाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि मीडिया कंपनी की इनडायरेक्ट सब्सिडियरी और न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के प्रमोटर ग्रुप में शामिल आरआरपीआर (RRPR) ने एनडीटीवी में प्रणव रॉय और राधिका रॉय की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है.

रॉय दंपति को 27.26% हिस्सेदारी पर 602.30 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान

एनडीटीवी फाउंडर रॉय दंपति ने बीते 23 दिसंबर को ही घोषणा कर दी थी कि वे इस मीडिया कंपनी में अपनी बची हुई 32.26 फीसदी हिस्सेदारी में से 27.26 फीसदी हिस्सा अडाणी ग्रुप को बेच देंगे. अ़डाणी ग्रुप ने रॉय दंपति की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आंतरिक ट्रांसफर (inter-se transfer) के जरिए किया है. इस भाव पर 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री से प्रणय और राधिका रॉय को 602.30 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.

Global Investment: इंटरनेशनल फंड आपके पोर्टफोलियो को दे सकते हैं मजबूती, विदेशी कंपनियों की ग्रोथ का मिलेगा फायदा

NDTV में 56.45% हुई RRPR की हिस्सेदारी

शेयर बाजार को दी गई सूचना में अडाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि कंपनी की इनडायरेक्ट सब्सिडियरी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के पास एनडीटीवी में 8.27 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि आरआरपीआर (RRPR) के पास 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है. नए अधिग्रहण के साथ ही एनडीटीवी में आरआरपीआर की हिस्सेदारी 56.45 फीसदी हो गई है.

Stock Market: 2022 में बाजार ने 4.5% दिया रिटर्न, साल के आखिरी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद

अडाणी ग्रुप ने कहा कि इस हिस्सेदारी की खरीद को एनएसई (NSE) की ब्लॉक डील विंडो के जरिए 30 दिसंबर को पूरा किया गया है. इस तरह अडाणी ग्रुप के पास ‘न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड’ (एनडीटीवी) की ज्यादातर हिस्सेदारी आ गई है. रॉय दंपति ने कुछ सप्ताह पहले ही एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयरधारक होने का अपना दर्जा खो दिया था. दरअसल अडाणी ग्रुप ने रॉय दंपति की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का परोक्ष अधिग्रहण करने के साथ ही एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी ले ली थी.

उसके बाद अडाणी ग्रुप ने सार्वजनिक शेयरधारकों से भी 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर रखा. हालांकि उस पेशकश को शेयरधारकों का उतना समर्थन नहीं मिला और अडाणी ग्रुप 8.26 फीसदी हिस्सेदारी ही बढ़ा पाया. हालांकि इसके साथ एनडीटीवी में अडाणी ग्रुप की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 37.44 फीसदी हो गई थी, जो एनडीटीवी के दोनों संस्थापकों की 32.26 फीसदी की सम्मिलित हिस्सेदारी से अधिक हो गई थी. उसके बाद ही रॉय दंपति की तरफ से अपनी कुल हिस्सेदारी में से 27.26 फीसदी हिस्सा बेचने का ऐलान किया गया. बीते दिनों अडाणी ग्रुप ने मीडिया कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड में अपने रिप्रेजेंटेटिव- संजय पुगलिया और सेंथिल एस चेंगलवरयन को शामिल किया था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 30-12-2022 at 17:31 IST

TRENDING NOW

Business News