Gujarat Election 2022: गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर पहले चरण में एक दिसंबर यानी कल मतदान होने जा रहा है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां जीत को लेकर अपने-अपने दावे कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात में AAP की सरकार बनने जा रही है. केजरीवाल ने कुल 92 सीटों पर जीत का दावा किया था. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके दावे पर पलटवार किया है. अमित शाह ने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की चुनौती को तवज्जो न देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी शायद अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.
अमित शाह ने कही ये बात
अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई द्वारा कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ (Anti-Radicalisation Cell) स्थापित करने की घोषणा एक अच्छी पहल है, जिस पर केंद्र और अन्य राज्य विचार कर सकते हैं. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण विकास और शून्य तुष्टिकरण नीति को लागू किए जाने के कदम को पिछले 27 वर्षों में लोगों द्वारा बार-बार भाजपा पर विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा, “गुजरात में भाजपा अभूतपूर्व जीत दर्ज करेगी. लोगों को हमारी पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है.”
Uniparts India: कमाई के लिए अच्छा दिख रहा है 835 करोड़ का IPO, ब्रोकरेज ने दी Subscribe रेटिंग
AAP को लेकर अमित शाह ने क्या कहा?
गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की दस्तक के सवाल पर शाह ने कहा, ‘‘हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे पार्टी को स्वीकार करते हैं या नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के लोगों के दिमाग में ‘आप’ कहीं नहीं ठहरती है. चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए, शायद ‘आप’ उम्मीदवारों का नाम सफल उम्मीदवारों की सूची में आए ही नहीं.’’ कांग्रेस गुजरात में भाजपा की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टी रही है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने मोदी के गृह राज्य में एक आक्रामक प्रचार अभियान चलाया है. कांग्रेस से मिल रही चुनौती पर शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस अब भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन वह राष्ट्रीय स्तर पर संकट के दौर से गुजर रही है और इसका असर गुजरात में भी दिख रहा है.’’
(इनपुट-पीटीआई)