Rewa Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत गई, जबकि 35 से ज्यादा घायल हो गए. नेशनल हाइवे 30 पर देर रात हुए इस हादसे में यात्रियों के भरी बस और ट्रक की टक्कर हो गई. यह बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. हादसे की सूचना के बाद पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
देर रात करीब 11:30 बजे हुआ हादसा
रीवा के डीएम मनोज पुष्प ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे सोहागी घाट के पास हुआ है. पुष्प ने बताया कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों में से तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता करने के लिए जांच की जा रही है. बस में सवार अधिकितर यात्री उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के रहने वाले बताये जा रहे हैं. रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि सुहागी पहाड़ी के पास हुए इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई. ये सभी दिवाली के मौके पर अपने घर जा रहे थे. हादसे में मरने वाले लोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा और गोरखपुर के रहने वाले हैं.
शिवराज सिंह ने हादसे पर जताया दुख
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दे दी गई है. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज में होने वाले खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा. मामूली रूप से घायल लोगों को इलाज के बाद विशेष बस के जरिए प्रयागराज पहुंचाया जाएगा. साथ ही मृतकों के पार्थिव शरीर को प्रयागराज पहुंचाये जाने की व्यवस्था की जाएगी.