देश की टॉप 10 कपनियों में से 7 ने एमकैप में निवेशकों के 1.16 लाख करोड़ रूपयों को डुबो दिया है. रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान उठा पड़ा है. The combined market valuation के मुताबिक पिछले पांच दिनों में इन सात फर्म की वैल्यूएशन में 1,16,053.13 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा चोट लगी. इक्विटी सेक्टर में जारी कमजोरी के चलते पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1.15 फीसदी गिरकर 672 अंक पर बंद हुआ है.
सरकार ने घरेलू कच्चे तेल और डीजल पर windfall Tax में कटौती की, आज से लागू होंगी नई दरें
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), टीसीएस और इंफोसिस को छोड़कर अन्य सभी टॉप 10 क्लब की फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी को मार्कट वैल्यूएशन में गिरावट का सामना करना पड़ा है.
कंपनियों को होने वाला नुकसान
- Reliance Industries को इस हफ्ते अपने मार्कट वैल्यूएशन में 41,706.05 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इस हफ्ते अंत में उसका बाजार पूंजीकरण 16,08,601.05 करोड़ रुपये पर आ गया.
- State Bank of India का मार्कट वैल्यूएशन 17,313.74 करोड़ रुपये घटकर 4,73,941.51 करोड़ रुपये रह गया.
- ICICI Bank का मार्कट वैल्यूएशन 13,806.39 करोड़ रुपये घटकर 6,01,156.60 करोड़ रुपये पर आ गया.
- HDFC Bank के मार्कट वैल्यूएशन में 13,423.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,92,270.97 करोड़ रुपये रह गया.
- आवासीय वित्त कंपनी HDFC लिमिटेड का मार्कट वैल्यूएशन 10,830.97 करोड़ रुपये गिरकर 4,16,077.03 करोड़ रुपये पर आ गया.
- Bajaj Finance का मार्कट वैल्यूएशन 10,240.83 करोड़ रुपये घटकर 4,44,236.73 करोड़ रुपये हो गया.
- Bharti Airtel के मार्कट वैल्यूएशन में 8,731.55 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 4,44,919.45 करोड़ रुपये पर आ गया है.
दिसंबर में जारी होगी 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेटशीट, पूरे सिलेबस से पूछे जाएंगे प्रश्न
पिछले हफ्ते लाभ कमाने वाली तीन कंपनियां
- Infosys के मार्कट वैल्यूएशन में 20,144.57 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह बढ़कर 5,94,608.11 करोड़ रुपये पर आ गया है.
- Tata Consultancy Services (टीसीएस) के मार्कट वैल्यूएशन में मूल्यांकन में 7,976.74 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. जिसके साथ ही इसका वैल्यूएशन 10,99,398.58 करोड़ रुपये हो गया.
- Hindustan Unilever (HUL) के बाजार पूंजीकरण में 4,123.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसके इसका मार्कट वैल्यूएशन बढ़कर 6,33,649.52 करोड़ रुपये हो गया.
हालांकि मार्केट वैल्यूएशन के मामले में Reliance Industries अभी भी टॉप पोजिशन पर बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान है.