Q2 Results: OYO होटल्स एंड होम्स प्राइवेट लिमिटेड ने दूसरी तिमाही के लिए नतीजों का एलान कर दिया है. सॉफ्टबैंक के निवेश वाली भारतीय होटल एग्रीगेटर ओयो होटल्स को दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटे में कमी दर्ज की गई. कंपनी ने आज यानी 26 नवंबर को जारी जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 333 करोड़ रुपये यानी अमेरिकी करेंसी में करीब 40.77 अरब डॉलर रहा, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह घाटा 414 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया. इस बात की जानकारी कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को दी है.
कंपनी के घाटे में कमी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होने के लिए अपने IPO लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने बताया कि उसका एडजस्टेड EBITDA (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिशिएसन और एमॉर्टाइजेशन) सितंबर तिमाही में 56 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 7 करोड़ रुपये रहा था.
पहली छमाही में बढ़ा 24% रेवेन्यू
कंपनी ने बताया कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली छमाही के दौरान उसका रेवेन्यू में 24% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 29.05 अरब रुपये रहा. कंपनी ने तिमाही आधार पर रेवेन्यू के आंकड़े नहीं साझा किया था. इसके अलावा OYO ने बताया कि उसका मंथली रेवेन्यू प्रति होटल या ग्रॉस बुकिंग वैल्यू इस दौरान सालाना आधार पर 69% पर बढ़कर 3,48,000 करोड़ रुपये रहा है.
अगले साल आ सकता है IPO
ओयो होटल्स 2023 की शुरुआत में अपना आईपीओ लाने के लिए तैयारी में जुटी है. कंपनी ने सितंबर महीने में सेबी के पास नए फाइनेंशियल पेपर दाखिल किए थे. इससे पहले इस साल की शुरुआत में कंपनी को अपना आईपीओ स्थगित करना पड़ा था, क्योंकि COVID 19 की वजह से तमाम प्रतिबंध लगे थे.
वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किए 4 इंटरनेशनल रोमिंग पैक, कॉल, डेटा और SMS समेत मिलेंगे ये फायदे
वैल्यूएशन में आई गिरावट
अक्टूबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट मार्केट में Oyo का वैल्यूशन गिरकर 650 करोड़ डॉलर रह गया है. पिछले कारोबार हफ्ते में प्राइवेट मार्केट में कंपनी के करीब 12.3 लाख शेयरों की बिक्री हुई, जबकि इससे पहले के हफ्ते में 1.6 लाख से अधिक शेयर बिके थे. Oyo के शेयरों में यह बिकवाली सॉफ्टबैंक की एक रिपोर्ट के चलते हो रही है. यह ओयो में सबसे बड़ा निवेशक है. सॉफ्टबैंक ने अपने बहीखाते में ओयो का वैल्यूशन 20% घटाकर 270 करोड़ डॉलर कर दिया है.