Service Sector Growth: सर्विस सेक्टर ने दिखाई शानदार ग्रोथ, महंगाई के बावजूद बनाया 11 साल का रिकॉर्ड | The Financial Express

Service Sector Growth: सर्विस सेक्टर ने दिखाई शानदार ग्रोथ, महंगाई के बावजूद बनाया 11 साल का रिकॉर्ड

June Services Growth: एस एंड पी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स मई में 58.9 था, जो जून में बढ़कर 59.2 पर पहुंच गया. यह अप्रैल 2011 के बाद अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

India June services growth fastest in more than 11 years
सर्विस सेक्टर में लगातार 11वें महीने में उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है.

June Services Growth: देश के सर्विस सेक्टर ने पिछले महीने शानदार तेजी दर्ज की है. महंगाई के बावजूद जून के महीने में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ ग्यारह साल में सबसे अधिक रही है. हालांकि महंगाई दर (Inflation) पिछले 5 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर है, जो चिंता की वजह बनी हुई है. सर्विस सेक्टर की रिकॉर्ड ग्रोथ का खुलासा आज यानी 5 जुलाई को जारी एक सर्वे में हुआ है. एस एंड पी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (S&P Global India Services PMI Business Activity Index) मई में 58.9 था, जो जून में बढ़कर 59.2 पर पहुंच गया. यह अप्रैल 2011 के बाद अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

ED Raids Vivo : एक और चाइनीज़ मोबाइल कंपनी वीवो पर ईडी का छापा, Xiaomi पर पहले हो चुकी है कार्रवाई

लगातार 11वें महीने बढ़ा आउटपुट

सर्विस सेक्टर में लगातार 11वें महीने में आउटपुट में बढ़ोतरी हुई है. मांग में तेज उछाल, बढ़ती बिक्री और पॉजिटिव आर्थिक परिस्थितियों के चलते नए ऑर्डर्स का सब-इंडेक्स लगातार ग्यारहवें महीने ब्रेक-इवन मार्क यानी 50 से ऊपर रहा. यह इंडेक्स के 50 से ऊपर होने का मतलब है ग्रोथ पॉजिटिव है. अगर यह 50 से नीचे है तो ग्रोथ निगेटिव है यानी गिरावट की स्थिति है.

Manufacturing PMI: बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की सेहत, जून में 9 महीने के निचले स्तर पर आई ग्रोथ रेट

जुलाई में भी तेज ग्रोथ के अनुमान

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस की इकनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पालीएन्ना डी लीमा के मुताबिक सेवाओं की मांग में सुधार और आर्थिक गतिविधियों में विस्तार के चलते वित्त विर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में सर्विस सेक्टर को सपोर्ट मिला. जून में इसकी ग्रोथ 11 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. लीमा के मुताबिक मांग में सुधार और आर्थिक गतिविधियों से सपोर्ट के दम पर अगले महीने यानी जुलाई में भी सर्विस सेक्टर की ग्रोथ बेहतर रहने के आसार दिख रहे हैं.

(Input: PTI)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 05-07-2022 at 14:19 IST

TRENDING NOW

Business News