अंबुजा सीमेंट्स ने एलान किया है कि उसे अपनी ईजीएम में पेश किये गए सभी प्रस्तावों पर शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है, इन प्रस्तावों में अडानी ग्रुप की फर्म से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने, कंपनी के बोर्ड में गौतम अडानी समेत अन्य लोगों की नियुक्ति करने के प्रस्ताव शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि ईजीएम में अडानी समूह की इकाई हार्मोनिया ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड को 91.37 प्रतिशत वोटों के साथ तरजीही आधार पर प्रतिभूतियां जारी करके 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के विशेष प्रस्ताव को पारित किया गया है. साथ ही अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी, उनके बेटे करण अडानी और अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड में दो निदेशकों और चार स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्त करने के प्रस्तावों को भी शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है.
अडानी कॉरपोरेट हाउस में शिफ्ट होगा अंबुजा का हेड ऑफिस
रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी की नियुक्ति के प्रस्ताव के पक्ष में 96.51 प्रतिशत वोट पड़े हैं, जबकि करण अडानी की नियुक्ति के प्रस्ताव के पक्ष में 99.96 फीसदी वोट डाले गए. इसके साथ ही शेयरधारकों ने स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति, एसोसिएशन ऑफ एसोसिएशन (एओए) में बदलाव और इसके रजिस्ट्रेशन ऑफिस को अहमदाबाद स्थित अडानी कॉरपोरेट हाउस में शिफ्ट किए जाने संबंधित सभी विशेष प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है. अडानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण के बाद गौतम अडानी अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड अध्यक्ष बन गए हैं. ईजीएम की इस बैठक की अध्यक्षता गौतम अडानी के बेटे करण अडानी ने की.
आईआईएएस ने शेयरधारकों को अडानी ग्रुप के खिलाफ वोट डालने की सलाह दी थी
इससे पहले संस्थागत निवेशक सलाहकार फर्म आईआईएएस ने अंबुजा सीमेंट्स के शेयरधारकों को अडानी ग्रुप के खिलाफ वोटिंग की अपील की थी. इसके बाद अंबुजा सीमेंट्स की ओर से सभी शेयरधारकों की ईजीएम बुलाई गई. अंबुजा सीमेंट्स के पास एसीसी लिमिटेड के 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
रेट हाइक के दौर में पा सकते हैं सस्ता होम लोन, करने होंगे ये काम
अडानी ग्रुप ने किया अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण
हाल ही में अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण का प्रोसेस को पूरा किया है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. अडानी ग्रुप ने सेबी के नियमों के मुताबिक ओपन ऑफर के जरिए अंबुजा और एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. अदानी समूह द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिए होल्सिम की हिस्सेदारी और खुली पेशकश का मूल्य 6.50 बिलियन अमरीकी डालर है, जो अडानी ग्रुप द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है.