रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने छह साल पूरे होने के मौके पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड इंटरनेट, ओटीटी (OTT) बेनिफिट्स समेत कई बेहतरीन सर्विसज के साथ नए प्लान का ऐलान किया है. 365 दिन के इस पॉकेट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान में कस्टमर्स अनलिमिटेड डेली डेटा के साथ ही नॉन-स्टॉप ओटीटी स्ट्रीमिंग की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.
जियो के 365 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्रीपेड प्लान सिर्फ 2,999 रूपये का है. इस प्लान के आने से कस्टमर्स को हर महीने फोन को रिचार्ज कराने में होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी. 2,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में कस्टमर्स को हर रोज 2.5GB इंटरनेट डेटा तो मिल ही रहा है. साथ ही इसमें 75GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ-साथ Ajio, Netmeds Ixigo और कई अन्य सर्विसेज कूपन भी मिलेंगे.
Realme C33: 50MP कैमरे और एंड्रॉयड 12 से लैस है रियलमी का नया बजट फोन, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
यदि आप भी अनलिमिटेड कॉलिंग, नॉन-स्टॉप ओटीटी स्ट्रीमिंग का फायदा लेना चाहते हैं तो जियो का 2,999 रुपये का प्रीपेड प्लान आप के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है. जियो का यह प्लान myjio.com और My Jio ऐप पर मौजूद है. इसके साथ ही अन्य माध्यमों जैसे पेटीएम, फोनपे से भी आप इस प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं.
2,999 रुपये के प्रीपेड प्लान की खासियत
- 365 दिनों की वैलिडिटी
- कुल 912.5GB डेटा यानि डेली 2.5GB इंटरनेट डेटा
- किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- प्रति दिन 100 SMS की सुविधा
- 1 साल के लिए Disney+ और Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन
- JioCinema, JioTV, JioSecurity और JioCloud प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस
- 75GB अतिरिक्त डेटा
- Ajio, Netmeds Ixigo, Reliance Digital और Jio Saavn Pro के कूपन
छोटे प्लान वाले कस्टमर्स को भी मिलेगा फायदा
इसके साथ ही जियो ने छोटी अवधि के प्रीपेड प्लान लेने वाले कस्टमर्स को भी तोहफा दिया है. जियो के 499 रुपये के प्रीपेड प्लान लेने पर कस्टमर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन के 100 एसएमएस और 2GB के डेली डेटा के साथ ही अब फ्री डिज्नी हॉटस्टार की मेंबरशिप दी जा रही है. 399 रुपये के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन के 100 एसएमएस और 1.5GB के डेली डेटा के साथ ही 3 महीने के लिए Disney Hotstar का सब्सक्रिप्शन और Jio ऐप्स की सुविधा दी जा रही है.