Bank Holidays in Nov 2022 : अक्टूबर के महीने में दिवाली और दूसरे त्योहारों के चलते बैंकों की कई दिन रही छुट्टियों की वजह से अगर आप बैंक से जुड़े अपने काम पूरे नहीं कर पाएं है, तो जल्दी से उन्हें निपटा लें. ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि नवंबर में बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे. जो लोग डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं, उनको जल्दी से जल्दी बैंक से जुड़े कामों को निपटा लेना चाहिए.
हम आपको नवंबर में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप छुट्टियों के हिसाब से अपने कामों को निपटा लें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है.
ये है छुट्टियों की लिस्ट:-
- 1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 6 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 11 नवंबर को वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 13 नवंबर को रविवार की वजह से छुट्टी है.
- 20 नवंबर रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
- 23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
- 26 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.
- 27 नवंबर को रविवार है और इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा.
पिछले महीने यानी अक्टूबर में बैंक 21 दिन बंद रहे थे. इसलिए समय रहते सभी काम निपटा लें. कहीं ऐसा न हो कि आपका कोई जरूरी काम रुक जाए. बैंकों की ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होती है. देश में बैंक सार्वजनिक छुट्टियों के साथ ही क्षेत्रीय त्योहारों के अनुसार बंद होते हैं.