Amul Price Hike: आम बजट खत्म होते ही जनता के ऊपर महंगाई की मार पड़ी है. देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने आज दूध की नई कीमतों का एलान किया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने शुक्रवार को गुजरात को छोड़कर अन्य सभी बाजारों के लिए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. GCMMF ने अपने मुंबई कार्यालय से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी. GCMMF ही ‘अमूल’ ब्रांड नाम के से अपने डेयरी उत्पादों को बेचती है.
आज सुबह से नई कीमत प्रभावी
आनंद हेडक्वार्टर फेडरेशन (Anand Headquarter Federation) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने कहा कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी गुजरात पर लागू नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हमने गुजरात के अलावा दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे अन्य बाजारों के लिए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. फिलहाल, गुजरात में दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. नई कीमतें शुक्रवार सुबह से प्रभावी हैं.
Hyundai Creta हुई भारत में लॉच, 10.84 लाख में उठा सकेंगे सनरूफ का मजा
क्या होगी दूध की नई कीमत ?
आज सुबह अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ अब ग्राहकों को एक लीटर दूध की पैकेट खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकाने होंगे. अमूल ताजा दूध के एक लीटर पाउच की कीमत अब 54 रुपये होगी, जबकि एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये में बेचा जाएगा. कंपनी के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि गाय के दूध के एक लीटर पाउच की कीमत अब 56 रुपये होगी. जबकि अमूल ए2 भैंस के दूध के पाउच की कीमत शुक्रवार से 70 रुपये हो जाएगी.
RBI on Adani: RBI ने Adani Group को लेकर बैंकों से मांगी जानकारी, देना होगा लोन और निवेश का ब्योरा
इससे पहले कब बढ़ी थी दूध की कीमत
देश की दो सबसे बड़ी डेयरी कंपनी, अमूल और मदर डेयरी ने पिछले साल यानी 2022 को अगस्त में दूध की कीमतों में इजाफा किया था. तब दोनों कंपनी ने प्रति पाउच दूध की कीमतों में 2 रूपये की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले अगस्त 2022 से पहले मार्च 2022 में दूध की कीमत बढ़ी थी.