Amazon Great Freedom Festival 2022: दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन हर साल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेट फ्रीडम सेल लेकर आती है. इस बार यह सेल 6 अगस्त से शुरू होगी और 10 अगस्त तक चलेगी. प्राइम मेंबर्स के लिए सेल 24 घंटे पहले ही यानी 5 अगस्त कल से शुरू हो जाएगा. इस सेल में शानदार छूट हासिल कर सकते हैं. सेल लाइव रहने के दौरान स्मार्टफोन और फ्रिज जैसे आइटम्स की खरीदारी पर आप भारी बचत कर सकते हैं.
RBI MPC: रेपो रेट में बढ़ोतरी का अनुमान, कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंच सकती है कर्ज की लागत
10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट
अमेजन के ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल में खरीदारी करने पर अगर आपर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल का भुगतान करते हैं तो 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. हालांकि अधिकतम दो हजार रुपये तक का ही इंस्टैंट डिस्काउंट आप किसी खरीदारी पर पा सकते हैं. इसके अलावा पहली खरीदारी पर 10 फीसदी का फ्लैट कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं.
Auto Retail Sales: पिछले महीने 8% कम बिकी गाड़ियां, फाडा के आंकड़ों से हुआ खुलासा
मिलेंगे कई बेहतरीन ऑफर
- IPhone 13 सीरीज को लेकर कस्टमर्स को काफी उम्मीद है. चूंकि Apple सितंबर में iPhone14 लॉन्च करने के लिए तैयार है, इसलिए इस सेल में iPhone 13 की कीमतों में गिरावट की उम्मीद है. ग्राहक फोन को ओरिजनल प्राइस से लगभग आधी कीमत पर खरीद सकते हैं.
- इस दौरान लैपटॉप, होम अप्लायंसेज, गेमिंग एक्सेसरीज, स्मार्ट स्पीकर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर ऑफर्स उपलब्ध होंगे.
- ऑफर्स की घोषणा अभी तक नहीं की गई है लेकिन यह पुष्टि की गई है कि ऑफ़र इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर उपलब्ध होंगे. Amazon के प्रमोशनल पेज के अनुसार, इसके इको डिवाइस पर 45 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है, जबकि किंडल पर 3,400 रुपये तक की छूट मिलेगी.
- Amazon के Fire TV डिवाइस पर 44 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. लैपटॉप कैटेगरी में, खरीदारों को कुछ नोटबुक पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक डिस्काउंट
हालांकि स्मार्टफोन पर ऑफर पहले की तरह रोमांचक नहीं हैं, लेकिन इस साल चीजें बदलने की उम्मीद है. Amazon के प्रमोशन पेज में स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट का जिक्र है. Sony, Sennheiser, Bose जैसे ब्रांडों के टॉप-क्वालिटी वाले हेडफ़ोन आमतौर पर इन बिक्री के दौरान छूट पर पेश किए जाते हैं, इसलिए इन ऑफ़र पर नज़र रखें. अगर आप अपने बजट के भीतर महंगी चीजें खरीदना चाहते हैं, तो हर साल यहां बेस्ट ऑफर पेश किए जाते हैं. देश में Amazon का मुकाबला ई-कॉमर्स वेबसाइट- Flipkart से है. खबर है कि फ्लिपकार्ट 6 अगस्त से अपनी सुपर सेविंग डेज़ सेल शुरू करेगी.