Indian Wheat export more than doubles to USD 1.48 billion dollars in April-September 2022: मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान देश के गेहूं निर्यात में जबरदस्त उछाल आया है. अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान देश से कुल 148 करोड़ डॉलर का गेहूं एक्सपोर्ट किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही के मुकाबले दो गुने से भी ज्यादा है. अप्रैल से सितंबर 2021 के दौरान देश से कुल 63 करोड़ रुपये के गेहूं का निर्यात किया गया था. यह जानकारी बुधवार को वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से दी गई है.
पाबंदी के बावजूद तेजी से बढ़ा गेहूं का निर्यात
खास बात यह है कि मई 2022 में सरकार ने गेहूं के निर्यात पर कई पाबंदियां लगा दी थीं. इसके लिए बावजूद अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान गेहूं के निर्यात में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि भारत ने पाबंदी के बावजूद फूड सिक्योरिटी के लिए अनाज की मदद मांगने वाले कई देशों को गेहूं निर्यात किए जाने की छूट दे दी थी. रूस और यूक्रेन के बीच जंग होने की वजह से दुनिया भर में गेहूं की सप्लाई पर काफी बुरा असर पड़ा है. रूस और यूक्रेन दोनों ही बड़े पैमाने पर गेहूं का उत्पादन और निर्यात करने वाले प्रमुख देश हैं.
एग्रीकल्चरल और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स के निर्यात में भारी इजाफा
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान एग्रीकल्चरल और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स के निर्यात में भी भारी इजाफा हुआ है. एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड एक्सपोर्ट डेलवपमेंट अथॉरिटी (APEDA) के तहत आने वाले सभी प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान बढ़कर 13.77 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 11.05 अरब डॉलर का था. APEDA ने 2022-23 के लिए 23.56 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट का टार्गेट रखा है. यानी ताजा आंकड़ों के मुताबिक आधा से ज्यादा लक्ष्य हासिल किया जा चुका है.
लोकल किराना स्टोर आज भी है 86% लोगों की पहली पसंद, CSI के ताजा सर्वे में हुआ खुलासा
दालों के निर्यात में ढाई से गुने से ज्यादा बढ़ोतरी
इसी अवधि के दौरान देश से दालों के निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल से सितंबर 2021 के दौरान देश से 13.5 करोड़ डॉलर की दालों का एक्सपोर्ट हुआ था, जो मौजूदा कारोबारी साल की पहली छमाही में ढाई गुने से ज्यादा बढ़कर 33 करोड़ डॉलर पर जा पहुंचा. इसी दौरान बासमती चावल का निर्यात भी 166 करोड़ डॉलर से बढ़कर 228 करोड़ डॉलर हो गया. इस अवधि के दौरान गैर-बासमती चावल के निर्यात में 8 फीसदी, पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट में 83 फीसदी और डेयरी प्रोडक्ट्स के निर्यात में 58 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.