Gold and Silver Price Today : सोने में 192 रुपये का उछाल, चांदी 433 रुपये बढ़ी, क्या है इस तेजी की बड़ी वजह | The Financial Express

Gold and Silver Price Today : सोने में 192 रुपये का उछाल, चांदी में 433 रुपये की तेजी, क्या है इसकी बड़ी वजह?

Gold and Silver Rate Today : बुधवार को सोने और चांदी दोनों के भाव बढ़कर बंद हुए, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी देखने को मिली

Gold and Silver Price Today, Gold, Silver Latest Price, Bullion Market, Gold Futures, BIZ GOLD PRICE, सोने चांदी के लेटेस्ट रेट, सोने का वायदा बाजार में भाव, सोने का हाजिर भाव, स्पॉट रेट, फ्यूचर्स रेट
Gold and Silver Rate Today : भारतीय बाजार में बुधवार को गोल्ड और सिल्वर के भाव तेजी के साथ बंद हुए. (File Photo)

Gold and Silver Rate Today, Wednesday 21 December 2022 : देश के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों के भावों में तेजी का रुझान रहा. राजधानी दिल्ली में सोना 192 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि चांदी के भाव में 433 रुपये प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया. घरेलू बाजार के साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़त का माहौल रहा. स्पॉट मार्केट के अलावा गोल्ड फ्यूचर्स में भी सोने-चांदी में बढ़त ही देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को 10 पैसे की गिरावट रही और एक डॉलर का भाव 82.80 रुपये पर चला गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक बुधवार को एशियाई बाजारों में ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड के हाजिर भाव तेजी पर रहे. राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 192 रुपये की तेजी के साथ 55,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस तेजी के लिए काफी हद तक ग्लोबल मार्केट का असर जिम्मेदार है. इसके पिछले कारोबारी सेशन में सोना 55,069 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. बुधवार को सिल्वर के भाव 433 रुपये की तेजी के साथ 69,962 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए.

Also Read: Stock Market: बाजार में मची भगदड़, 1 दिन में निवेशकों के 4.5 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुझान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का माहौल रहा और गोल्ड का रेट बढ़त के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर चला गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिल्वर का रेट भी तेजी के साथ 23.94 डॉलर प्रति औंस रहा. मोतीलाल ओसवाल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक बैंक ऑफ जापान के पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करने के चौंकाने वाले फैसले के बाद डॉलर में कमजोरी रही, जिसके बाद बुधवार को सोने की कीमतों में मजबूती बनी रही. पिछले सेशन में भी सोने के भाव में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई थी. बैंक ऑफ जापान की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक मंगलवार को खत्म हुई, जिसमें उसने -0.1 फीसदी के निगेटिव इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला करके बाजार को चौंका दिया. बैंक ऑफ जापान (BOJ) 2016 से अपने इसी रुख पर कायम है.

Also Read : Cryptocurrency: क्रिप्‍टोकरेंसी बन सकती है अगले फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह, RBI गवर्नर का बड़ा बयान

वायदा बाजार में सोने का हाल

देश के वायदा बाजार में भी बुधवार को सोने में मजबूती का रुख बना रहा. गोल्ड फ्यूचर्स के भाव में 93 रुपये की बढ़त देखने को मिली . स्पॉट मार्केट की मजबूत मांग के साथ ही सटोरियों की तरफ से फ्रेश पोजिशन्स लिए जाने की वजह से सोने को अच्छा सपोर्ट मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCEX) में फरवरी की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के भाव 93 रुपये या 0.17 फीसदी बढ़कर 54,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चले गए. बिजनेस टर्नओवर 14,969 लॉट्स का रहा. ग्लोबल मार्केट में भी यही रुख रहा और न्यूयॉर्क के एक्सचेंज में गोल्ड फ्यूचर का भाव 0.02 फीसदी बढ़कर 1,825 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 21-12-2022 at 18:58 IST

TRENDING NOW

Business News