Gold Silver Prices Today: अंतराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली. मंगलवार (11 अक्टूबर) को सोना 343 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ चांदी के भाव में भी 1,071 रुपये की गिरावट देखी गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलावार को सोने की कीमत 343 रुपये घटकर 51,105 रुपये प्रति 10 पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 51,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी का भाव
दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 1,071 रुपये टूटकर 58,652 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसकी कीमत 59,723 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,664.3 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नुकसान के साथ 19.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर में मजबूती और ऊंची ब्याज दरों के परिदृश्य के बीच सोने में गिरावट आई.
त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की बढ़ जाती है मांग
इन दिनों देश में त्योहारी सीजन चल रहा है. इस दौरान एक के बाद एक कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. आने वाले दिनों में दिवाली है. इस मौके पर ज्वैलरी की मांग में और तेजी देखने को मिलती है. ऐसे में धातुओं की कीमत में गिरावट की खबर उनके लिए थोड़ी बहुत राहत भरी होगी जो इस मौके पर ज्वैलरी खरीदने की तैयारियां कर रहे हैं. अब दिवाली के लिए 2 हफ़्ते से भी कम समय बचे हैं. उम्मीद है लोग अपने और परिवार के सदस्यों को इस खास अवसर पर सरप्राइज देने के लिए सोने और चांदी के गहनों का चुनाव अभी से शुरू कर दिया होगा.
(इनपुट : भाषा)