Gold and Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी 558 रुपये मजबूत, खरीदारी से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट | The Financial Express

Gold and Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी 558 रुपये मजबूत, खरीदारी से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 442 रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Gold and Silver Price
आज सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी और रुपये में तेज गिरावट के बीच आज गुरुवार, 22 सितंबर को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 442 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,399 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 49,957 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.

Flipkart Big Billion Days Sale 2022 शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी, यहां चेक करें स्मार्टफोन से टीवी तक के तमाम बड़े ऑफर्स

चांदी के भाव में भी तेजी

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 558 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 58,580 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 58,580 रुपये प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.

SBI PO 2022 Recruitment: एसबीआई ने 1673 पदों पर निकाली भर्ती, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 51 पैसे टूटकर 80.47 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,677 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 19.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियिर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक के अपने 20 साल के उच्चस्तर से नीचे आने के बाद सोने ने अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और यह लाभ में कारोबार कर रहा था.’’

(इनपुट-पीटीआई)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 22-09-2022 at 17:21 IST

TRENDING NOW

Business News