Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का असर आज घरेलू बाजार में भी देखने को मिला है. आज मंगलवार, 04 अक्टूबर को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 980 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 51,718 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 50,738 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 3,790 रुपये की शानदार तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 61,997 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 58,207 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे निशान पर 1,710 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 20.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, “मार्च के बाद से कॉमेक्स गोल्ड सबसे ज्यादा चढ़ा, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और डॉलर इंडेक्स में लगातार गिरावट से मदद मिली, क्योंकि रेट मार्केट प्राइसिंग-पीक पर है.
(इनपुट-पीटीआई)