Trading Strategy in Gold, Silver, Crude: आज के कारोबार में सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है. सोना आज सुबह 10 बजे MCX पर 102 रुपये कमजोर होकर 52442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी में भी गिरावट है और यह 266 रुपये कमजोर होकर 61410 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में आज करीब 3 फीसदी कमजोर होकर 81 डॉलर प्रति बैरल तक सस्ता हो गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि इनकी कीमतों में अगले कुछ दिनों तक एक्शन रहेगा. ऐसे में सही स्ट्रैटेजी बनाकर निवेशक शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमा सकते हैं. IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता के हवाले से हम आपका इनमें मुनाफे की स्ट्रैटेजी बता रहे हैं.
सोने में मुनाफे की स्ट्रैटेजी: BUY
अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने की बात करें तो डोमेस्टिक मार्केट में 52200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और इंटरनेशनल मार्केट में 1745 डॉलर के भाव पर इसे सपोर्ट है. इसके नीचे सोने को 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1730 डॉलर पर सपोर्ट दिख रहा है. वहीं सोने को डोमेस्टिक मार्केट में 52800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1765 डॉलर के भाव पर रेजिस्टेंस है. इसके पार जाने पर 53200 रुपये या 1780 डॉलर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है. उनका कहना है कि सोना इस हफ्ते 52800 से 53200 का लेवल घरेलू बाजार में दिखा सकता है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में 1780 डॉलर का भाव छू सकता है.
चांदी में मुनाफे की स्ट्रैटेजी: BUY
चांदी को डोमेस्टिक मार्केट में 60500 रुपये प्रति किलो पर और इंटरनेशनल मार्केट में 20.80 डॉलर के भाव पर सपोर्ट है. इसके नीचे आने पर 59000 रुपये और 20.20 डॉलर पर सपोर्ट दिख रहा है. वहीं चांदी के लिए डोमेस्टिक मार्केट में 63000 रुपये प्रति किलो या इंटरनेशनल मार्केट में 22 डॉलर के भाव पर रेजिस्टेंस है. इसके पार जाने पर 64500 रुपये या 23 डॉलर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है. उनका कहना है कि चांदी में इस हफ्ते 63000 रुपये प्रति किलो का भाव दिख सकता है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में 22 डॉलर का भाव दिख सकता है.
अनुज गुप्ता का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में कुछ नरमी आई है. वहीं यूएस फेड ने यह संकेत दिए हैं कि आगे मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी आएगी. ये दोनों फैक्टर सोना और चांदी जैसे मेटल के लिए पॉजिटिव हैं. दूसरी ओर सेंट्रल बैंक सोने में खरीदारी कर रहे हैं. वहीं घरेलू लेवल पर वेडिंग सीजन के चलते भी सोने और चांदी की मांग बढ़ेगी, जिससे कीमतों को सपोर्ट बना रह सकता है.
Crude में बढ़ सकती है गिरावट
पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड ऑयल में 2.10 फीसदी की गिरावट रही. वहीं इस हफ्ते भी गिरावट जारी है. चीन में कोविड के चलते लॉकडाउन की स्थिति ने कच्चे तेल की मांग पर असर डाला है. वहीं रूस के क्रूड पर कैपिंग ने भी निगेटिव असर डाला है. अगले हफ्ते के लिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें निगेटिव ट्रेंड जारी रहेगा. क्रूड में इस हफ्ते 78 से 80 डॉलर ्रपति बैरल का भाव दिख सकता है.