Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बीच आज गुरुवार, 23 जून को सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 133 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
PAN-Aadhar Link: 30 जून से पहले कर लें पैन-आधार लिंक, वरना देना पड़ेगा दोगुना जुर्माना
चांदी में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही, चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 664 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 59,781 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,445 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘कॉमेक्स गोल्ड की कीमतों में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 133 रुपये की गिरावट आई.’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,833 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 21.24 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.
(इनपुट-पीटीआई)