ग्लोबल लेवल पर प्रीसियस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी के दाम बढ़े हैं. सोने में प्रति 10 ग्राम 62 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं चांदी भी 579 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई. रेट हाइक साइकिल के चलते पिछले दिनों सोने और चांदी पर दबाव देखने को मिला था.
सोने के भाव में आई तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 9 सितंबर को सोना 62 रुपये बढ़कर 51,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली. चांदी 579 रुपये उछलकर 55,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 54,961 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,727 डॉलर प्रति औंस पर बिजनेस कर रहा था जबकि चांदी 18.84 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा है कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत एक फीसदी की तेजी के साथ 1,711 डॉलर प्रति औंस रही. डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में सुधार हुआ.
Gold and Silver Price Today: सोना टूटा, चांदी में 315 रुपये की गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट
इन दिनों देश में त्योहार का सीजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में लोगों के बीच प्रीसियस मेटल के ज्वैलरी की मांग तेजी से बढ़ जाती है. बढ़ती मांग और इंटरनेशनल मार्केट में उचार-चढ़ाव के कारण प्रीसियस मेटल के ज्वैलरी की कीमतों में भी तेजी आती है. भारत में अन्य त्योहारों की अपेक्षा दिवाली के मौके पर लोग सोने और चांदी के गहनों की ओर काफी आकर्षित होते हैं और इस दौरान ज्वैलरी की खरीदारी भी बढ़ जाती है. इसके अलावा ज्वैलरी में अपनी बचत को निवेश करना सबसे सुरक्षित जरिया भी माना जाता है. क्योंकि इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर नहीं होता है. वहीं लंबे समय में यह ज्वैलरी स्टेबल रिटर्न भी देता है.