Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 81 रुपये की तेजी के साथ 51,201 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 244 रुपये के नुकसान के साथ 60,596 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,679 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी गिरावट के साथ 20.74 डॉलर प्रति औंस पर रही.
वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव
वैश्विक स्तर पर सोमवार शाम सोने का वायदा भाव बढ़त के साथ और हाजिर भाव गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा. कॉमेक्स पर सोमवार शाम सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.22 फीसद या 3.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1680.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.33 फीसद या 5.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1676.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव सोमवार की शाम वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स पर सोमवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.50 फीसद या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 20.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.87 फीसद या 0.18 डॉलर की गिरावट के साथ 20.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट विनय रजनी ने कहा कि शुक्रवार को भारी तेजी रहने के बाद एमसीएक्स में सोना अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा था. एमसीएक्स में सोना 50,900 रुपये के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया और यह कीमत इससे ऊपर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने में अपरिवर्तित रुख है, हालांकि यह पिछले सप्ताह के उच्च स्तर 1,682 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर जाने के मुहाने पर खड़ा है.
(इनपुट : भाषा)