Gold and Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी, दोनों के भाव में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 261 रुपये घट गया, जबकि चांदी 692 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने-चांदी के भाव कमजोर रहे. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) ने दी है.
सोने-चांदी का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 14 अक्टूबर को सोने का भाव 261 रुपये की गिरावट के साथ 51,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 51,359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली में आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के अनुसार चांदी की कीमत शुक्रवार को 692 रुपये कमजोर होकर 57,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 58,169 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1,665.2 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडिंग कर रहा था जबकि सिल्वर का भाव 18.95 डॉलर प्रति औंस था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने बताया कि प्रोडक्शन में बढ़ोतरी और डॉलर की कीमतों में उछाल के कारण कीमती धातुओं की कीमतों पर दवाब बढ़ रहा है. परमार ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई और अमेरिका के सेन्ट्रल बैंक “यूएस फेडरल रिजर्व’ द्वारा अचानक ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी के कारण कॉमेक्स (COMEX) में साप्ताहिक आधार पर गोल्ड का भाव गिरावट की ओर बढ़ रहा है.
सोना खरीदने वालों के लिए राहत
सोना निवेश के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है. लंबी अवधि के निवेश में इस पर बढ़िया फायदा भी मिल जाता है. इस त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के भाव में लगातार हो रही गिरावट उन लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है, जिन्हें इनकी खरीदारी करनी है.
(इनपुट : पीटीआई)