Gold and Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट में प्रीसियस मेटल की कीमतों में उछाल के कारण देश की राजधानी दिल्ली में भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज सोने में तेजी का कारण वैश्विक बाजारों में प्रीसियस मेटल की कीमतों में तेजी आना रहा.
सोने का भाव बढ़ा
दिल्ली में आज सोने का भाव फिर बढ़ा. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,922 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोमवार को सोना 40 रुपये टूटकर 56,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक एनालिस्ट ने कहा कि दिल्ली में सोने का हाजिर दाम 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
चांदी का भाव गिरा
दिल्ली सर्राफा बाजार में इस हफ्ते के दूसरे दिन चांदी की कीमत गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को चांदी 63 रुपये टूटकर 68,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जबकि पिछले कारोबारी दिन में भी चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को चांदी की कीमत 85 रुपये की गिरावट के साथ 68,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
विदेशी बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी गिरावट के साथ 23.64 डॉलर प्रति औंस पर थी. एनालिस्ट्स ने बाताया कि कॉमेक्स में सोना अपने पिछले भाव के मुकाबले 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस हो गया.
हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का भाव 260 रुपये बढ़कर 57,075 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 260 रुपये यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 57,075 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 8,323 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोने के वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 1,957.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.
(इनपुट : भाषा)