Gold and Silver Price Today: रुपये की मजबूती के बीच आज सोमवार, 20 जून को सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 242 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुआ सस्ता
दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 770 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 60,460 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,230 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
Inox Green Energy Services लाएगी 740 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,839 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘जिंस बाजार कॉमेक्स में सोने की कीमत मामूली चढ़कर 1,839 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी. डॉलर के मूल्य में गिरावट और बांड प्रतिफल कम होने से सोने की कीमतों को समर्थन मिला.’’ रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की तेजी के साथ 77.98 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ.
(इनपुट-पीटीआई)