Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बीच आज यानी सोमवार 17 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 40 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Flipkart ने पेश किया Flipverse, अब 3D स्टाइल में कर सकेंगे खरीदारी, बदल जाएगा शॉपिंग का तरीका
चांदी के भाव में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में भी 594 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 56,255 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,849 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
2022 Jeep Grand Cherokee का टीजर वीडियो जारी, अगले महीने होगी लॉन्च, क्या है इसमें खास?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,655.75 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत 18.55 डॉलर प्रति औंस रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, “इस साल मार्च में सोने की कीमतों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है. स्पॉट कॉमेक्स सोना पिछली बार 1,655.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.”
(इनपुट-पीटीआई)