Gold and Silver Price Today: रुपये में मजबूती के बीच आज यानी शुक्रवार 09 दिसंबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 30 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 54,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर में 76% घटा निवेश, हायर वैल्यूएशन के चलते कम हुआ इनफ्लो
चांदी के भाव में तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 558 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 67,365 रुपये पर पहुंच गए. डॉलर में बड़ी कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 82.19 पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, “रुपये में मजबूती के बाद घरेलू बाजार में सोने की कीमतें थोड़ी नेगेटिव थीं.” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,791.9 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी की कीमत 23.07 डॉलर प्रति औंस थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, “डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई, क्योंकि निवेशक प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के रेट में बढ़ोतरी के फैसले पर फोकस कर रहे हैं.”
(इनपुट-पीटीआई)