Gold and Silver Price Today: देश में शुक्रवार 28 अक्टूबर को प्रीसियस मेटल की हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price) में 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. जिसकी वजह से आज सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 50,889 रुपये पर बंद हुआ. जबकि पिछले सत्र में सोने का रेट (Gold Rate) प्रति 10 ग्राम 50,994 रुपये पर बंद हुआ था. घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की तेजी के साथ 82.29 पर पहुंच गया.
चांदी की कीमत
चांदी की कीमत में आज 21 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखने को मिली. इसकी वजह से चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 58,336 रुपये पर बंद हुई है. जबकि इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 58,315 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी का भाव
ग्लोबल लेवल पर सोने के दाम में गिरावट के साथ 1,653.25 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह चांदी की कीमत 19.34 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने बताया कि बैंक आफ जापान और ईसीबी नीतिगत फैसलों के बाद डॉलर में तेजी लौटने के बाद कॉमेक्स में सोने का पिछला हाजिर भाव 1,653.25 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. ओवरसीज मार्केट में डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को मजबूती मिली. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर आज 82.29 के स्तर पर पहुंच गया.
(इनपुट: भाषा/PTI)