Gold and Silver Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रीसियम मेटल की कीमतों में मजबूती के बाद देश में सोने और चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिली है. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार, 18 नवंबर को सोने की कीमत में 45 रुपये तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 53,220 रुपये बंद हुआ. जबकि बीते कारोबारी दिन में इस प्रीसियस मेटल की कीमत 53,235 रुपये पर बंद हुआ था. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटी ने दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों में आई तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी का कीमत 316 रुपये की तेजी के साथ प्रति किलोग्राम 61,732 रुपये पर बंद हुई. जबकि इससे पिछले कारोबारी दिन में इस प्रीसियस मेटल की कीमत 61,958 रुपये की बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 21.22 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आई मजबूती के कारण स्थानीय बाजार में प्रीसियम मेटल की कीमतों में तेजी आई.
दिलीप परमार ने बताया कि दिल्ली मार्केट में आज 24 कैरेट हाजिर सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से प्रति 10 ग्राम सोना 53,220 रुपये पर बंद हुआ. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के सीनियर वीपी नवनीत दमानी (कमोडिटी रिसर्च) ने बताया कि पिछले कारोबारी सेशन में गिरावट के बाद सोने के भाव में तेजी आई. उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कई अधिकारियों ने बताया है कि ब्याज दरों में वृद्धि जारी रहेगी. इससे बाजार की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
(इनपुट : पीटीआई)