scorecardresearch

EGR: अब BSE पर भी कर सकेंगे सोने की ट्रेडिंग, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट हुआ लॉन्‍च, मिलेंगी ये सुविधाएं

Electronic Gold Receipt: इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट अन्य सिक्‍योरिटीज जैसा ही होगा. इसकी ट्रेडिंग क्लियरिंग और सेटलमेंट भी दूसरी सिक्‍योरिटीज की तरह किया जा सकेगा.

EGR: अब BSE पर भी कर सकेंगे सोने की ट्रेडिंग, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट हुआ लॉन्‍च, मिलेंगी ये सुविधाएं
EGR: स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE ने अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट लॉन्‍च किया है.

Gold Trading on BSE: स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE ने अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट (Electronic Gold Receipt) लॉन्‍च किया है. जिससे अब आप आसानी से एक्‍सचेंज पर सोने में ट्रेडिंग कर सकेंगे. इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट से इस प्रीसियम मेटल प्रभावी और पारदर्शी कीमत का पता लगाने में मदद मिलेगी.एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि उसने दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 995 और 999 शुद्धता के दो नए प्रोडक्‍ट पेश किए.

बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने बीएसई को अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट (EGR)) की शुरुआत करने की अनुमति दी थी. जिसके बाद बीएसई ने इसकी शुरूआत की. बीसई ने 95 और 999 शुद्धता के दो नए उत्पाद पेश किए हैं. ट्रेडिंग 1 ग्राम के मल्‍टीपल में और डिलिवरी 10 ग्राम व 100 ग्राम के मल्‍टीपल में होगी.

डीमैट अकाउंट होना जरूरी

इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट के जरिये सोने में ट्रेडिंग दिवाली से शुरू हो गई हैयहां आप शेयरों की तरह ही सोने की खरीद बिक्री कर सकेंगे. इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है, इसके लिए अलग से कोई खाता खुलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि बीएसई इसके लिए कई बार मॉक ट्रेडिंग भी कर चुका है ताकि इसकी क्षमता का आंकलन किया जा सके.

सभी पार्टिसिपेंट को मिलेंगी सर्विसेज

इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट के जरिये हर तरह के मार्केट पार्टिसिपेंट को सर्विसेज मिलेंगी. मसलन इनडिविजुअल इन्‍वेस्‍टर्स, इंपोर्टर, बैंक, रिफाइनर्स, सर्राफा कारोबारी, आभूषण बनाने वाले और खुदरा विक्रेता सोने की खरीद बिक्री कर सकेंगे. शेयरों की तरह ही बीएसई पर किसी खास समय पर सोने की कीमत दिखेगी. अगर आप सोना खरीदना या बेचना चाहते हैं तो अपनी मर्जी से आप गोल्ड की खरीद-बिक्री कर सकेंगे. खरीदा गया सोना आपके डीमैट खाते में जमा हो जाएगा.

क्या होता है EGR?

EGR यानी इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट अन्य सिक्‍योरिटीज जैसा ही होगा. इसकी ट्रेडिंग क्लियरिंग और सेटलमेंट भी दूसरी सिक्‍योरिटीज की तरह किया जा सकेगा. अभी भारत में सिर्फ गोल्ड डेरिवेटिव्स और गोल्ड ईटीएफ का कारोबार होता है. हालांकि सेबी ने भारत में गोल्ड स्पॉट एक्सचेंज का रास्ता साफ कर दिया है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 25-10-2022 at 16:28 IST

TRENDING NOW

Business News