800 Job Openings at Zomato : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्टार्टअप और टेक कंपनियों में बड़ी संख्या में छंटनी के बीच डिलीवरी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) राहत भरी खबर लेकर आई है. जोमैटो ने 800 नौकरी की सौगात दी है. डिलीवरी कंपनी 5 पदों पर ये भर्तियां करेगी. जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato Founder & CEO Deepinder Goyal) ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक पोस्ट के जरिए इसी सोमवार को यह जानकारी दी है.
इन पदों पर होगी भर्तियां
जोमैटो ने भारी संख्या में छंटनी के बीच 800 युवाओं को काम देने की पेशकश की है. बीते दिन लिंक्डइन (LinkedIn) पर साझा की गई डिटेल के मुताबिक कंपनी चीफ ऑफ स्टॉफ (Chief of Staff), जनरलिस्ट (Generalist), ग्रोथ मैनेजर (Growth Manager), प्रोडक्ट ओनर (Product Owner) और सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट इंजीनियर (Software Development Engineer II and III) पद पर तैनाती के लिए मौका दिया है. सीईओ दीपिदर गोयल ने अपने इस पोस्ट में सभी पांचो पदों की जिम्मेदारी और उम्मीदवारों के लिए पद की योग्यता का ब्यौरा दिया है. जोमैटो ने चीफ ऑफ स्टॉफ को खास जिम्मेदारी देने के लिए कहा है.
सीईओ दीपिंदर गोयल ने जोमैटो में 5 पद के 800 वैकेंसी की जानकारी देते हुए लिखा है कि लोगों से अपील की है कि अगर आप किसी ऐसे उम्मीदवार के बारे में जानते हैं, जो इन पदों की जिम्मेदारी संभालने के लिए योग्य हैं तो उन्हें इस पोस्ट को टैग करें. मतलब उन तक यह जानकारी साझा कर करें.
पहले भी अपने इस योजना की वजह से रही थी सुर्खियों में
इसके अलावा कंपनी दूसरे कारणों से भी सुर्खियों में थी. कंपनी अपनी नई स्कीम ‘जोमैटो इंस्टेंट’ के तहत ग्राहकों को 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने की योजना बनाई थी. कंपनी ने कहा कि जोमैटो अपने सहयोगियों के साथ एक नए मेन्यू ऑप्शन पर काम कर रही है. जोमैटो ने बताया कि वह अपने बिजनेस को रीब्रांड करने में जुटी हुई है. बता दें कि मार्च 2022 में कंपनी ने अपनी जोमैटो इंस्टेंट सर्विस को शुरू की थी.