Zomato में 800 लोगों को मिलेगी नौकरी, सीईओं ने किया एलान, इन 5 पदों पर होगी भर्ती | The Financial Express

Zomato में 800 लोगों को मिलेगी नौकरी, सीईओ ने किया एलान, इन 5 पदों पर होगी भर्ती

Zomato ने चीफ ऑफ स्टॉफ, जनरलिस्ट, ग्रोथ मैनेजर, प्रोडक्ट ओनर और सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट इंजीनियर पद के लिए कुल 800 वैकेंसी निकाली है.

Zomato
Zomato ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर लाई है.

800 Job Openings at Zomato : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्टार्टअप और टेक कंपनियों में बड़ी संख्या में छंटनी के बीच डिलीवरी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) राहत भरी खबर लेकर आई है. जोमैटो ने 800 नौकरी की सौगात दी है. डिलीवरी कंपनी 5 पदों पर ये भर्तियां करेगी. जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato Founder & CEO Deepinder Goyal) ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक पोस्ट के जरिए इसी सोमवार को यह जानकारी दी है.

इन पदों पर होगी भर्तियां

जोमैटो ने भारी संख्या में छंटनी के बीच 800 युवाओं को काम देने की पेशकश की है. बीते दिन लिंक्डइन (LinkedIn) पर साझा की गई डिटेल के मुताबिक कंपनी चीफ ऑफ स्टॉफ (Chief of Staff), जनरलिस्ट (Generalist), ग्रोथ मैनेजर (Growth Manager), प्रोडक्ट ओनर (Product Owner) और सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट इंजीनियर (Software Development Engineer II and III) पद पर तैनाती के लिए मौका दिया है. सीईओ दीपिदर गोयल ने अपने इस पोस्ट में सभी पांचो पदों की जिम्मेदारी और उम्मीदवारों के लिए पद की योग्यता का ब्यौरा दिया है. जोमैटो ने चीफ ऑफ स्टॉफ को खास जिम्मेदारी देने के लिए कहा है.

सीईओ दीपिंदर गोयल ने जोमैटो में 5 पद के 800 वैकेंसी की जानकारी देते हुए लिखा है कि लोगों से अपील की  है कि अगर आप किसी ऐसे उम्मीदवार के बारे में जानते हैं, जो इन पदों की जिम्मेदारी संभालने के लिए योग्य हैं तो उन्हें इस पोस्ट को टैग करें. मतलब उन तक यह जानकारी साझा कर करें.

पहले भी अपने इस योजना की वजह से रही थी सुर्खियों में

इसके अलावा कंपनी दूसरे कारणों से भी सुर्खियों में थी. कंपनी अपनी नई स्कीम ‘जोमैटो इंस्टेंट’ के तहत ग्राहकों को 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने की योजना बनाई थी. कंपनी ने कहा कि जोमैटो अपने सहयोगियों के साथ एक नए मेन्यू ऑप्शन पर काम कर रही है. जोमैटो ने बताया कि वह अपने बिजनेस को रीब्रांड करने में जुटी हुई है. बता दें कि मार्च 2022 में कंपनी ने अपनी जोमैटो इंस्टेंट सर्विस को शुरू की थी.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 24-01-2023 at 13:38 IST

TRENDING NOW

Business News