scorecardresearch

Indian Army में महिला सोल्जर की भर्ती शुरू, ऑनलाइन करना हैं अप्लाई; जानें पूरी डिटेल

Women Military Police : इंडियन आर्मी में नौकरी के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार 25 अप्रैल से 08 जून 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

women in indian army, vacancy for soldier general duty, women military police, below officer rank apply at join indian army, women indian army, indian army, इंडियन आर्मी, महिला सेना भर्ती, महिला इंडियन आर्मी, सेना नौकरी, सेना की भर्ती
इंडियन आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी (GD) के पोस्ट पर वीमेन मिल्ट्री पुलिस में 100 भर्ती निकली है.

Women in Indian Army : इंडियन आर्मी में अब से महिलाएं भी ऑफिसर रैंक से निचले पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगी. ऐसा देश में पहली बार होगा. इससे पहले महिलाएं सिर्फ इंडियन आर्मी के मेडिकल,लीगल, एजुकेशनल, सिग्नल्स और इंजीनियरिंग सेक्शन में ही अप्लाई कर सकती थी. इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार महिलाएं 25 अप्रैल 2019 से 8 जून 2019 तक सोल्जर जनरल ड्यूटी के पद पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती हैं. मिलिट्री पुलिस में टोटल 20 फीसदी महिलाएं शामिल होंगी. जानिए इस नौकरी से संबंधित सभी जरूरी बातें :

Women in Indian Army : कितने पदों पर भर्ती

इंडियन आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी (GD) के पोस्ट पर मिलिट्री पुलिस में 100 भर्ती निकली है.

यह भी पढ़ें..SSC MTS 2019: एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर आवेदन शुरू, इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

Women Military Police Recruitment : आवदेन की तारीख

इच्छुक महिला उम्मीदवार 25 अप्रैल से 08 जून 2019 के बीच इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

महिला सेना भर्ती : एलिजिबिलिटी

  • कैंडिडेट की उम्र 17.5 से 21 साल होनी चाहिए.
  • आवेदन के लिए मिनिमम हाईट 142cms होनी चाहिए.
  • आवेदनकर्ता को 45% के साथ दसवीं पास होना चाहिए. साथ ही हर पेपर में कम से कम 33 फीसदी नंबर होने चाहिए.
  • सेना के शहीदों की विधवाओं को 30 साल तक की उम्र में छूट दी जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए इंडियन आर्मा की ऑफिशियल बेवसाइट पर http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं.

इंडियन आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की लिंक – http://www.joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/AMDT_RALLY_NOTFN-_WOMEN_MP.pdf

यह भी पढ़ें..SBI में निकली 8593 पदों पर भर्ती, 3 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 25-04-2019 at 13:56 IST

TRENDING NOW

Business News