V-मार्ट में निकलने वाली हैं बंपर नौकरियां, 2000 लोगों की होगी भर्ती; खुलेंगे 60 नए स्टोर | The Financial Express

V-मार्ट में निकलने वाली हैं बंपर नौकरियां, 2000 लोगों की होगी भर्ती; खुलेंगे 60 नए स्टोर

कंपनी अपने विस्तार पर 115 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

V-Mart to hire 2,000 people, invest Rs 115 crore for 60 new stores in FY20
Representational Image

फैशन एवं लाइफस्टाइल उत्पादों की रिटेलर वी-मार्ट (V-Mart) रिटेल चालू वित्त वर्ष में 2000 नई नियुक्तियां करेगी. कंपनी अपने विस्तार पर 115 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. अभी वी-मार्ट मुख्य रूप से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में परिचालन करती है. कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में 60 नए स्टोर खोलने की है. इससे उसके स्टोरों की कुल संख्या 275 पर पहुंच जाएगी.

कंपनी का इरादा कुल बिक्री में प्राइवेट लेबल की हिस्सेदारी को 70 से बढ़ाकर 75 फीसदी करने की है. वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल का कहना है कि हम इस वित्त वर्ष में 2000 लोगों की नियुक्ति करेंगे. अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 7000 है. हमारी योजना चालू वित्त वर्ष में अपने नेटवर्क में 60 स्टोर जोड़ने की है. इससे हमारे स्टोरों की कुल संख्या 275 हो जाएगी.

इन राज्यों में खोलेगी स्टोर

वी-मार्ट ने अभी तक चालू वित्त वर्ष में 20 नए स्टोर खोले हैं. इस समय उसके कुल स्टोर 233 हैं. कंपनी का इरादा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में नए स्टोर खोलने का है.

OYO में निकलने वाली हैं नौकरियां, 3000 लोगों की करेगी नियुक्ति

75% स्टोर केवल 4 राज्यों में

अग्रवाल ने आगे कहा कि हम हर स्टोर पर एवरेज लगभग 1.5 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. वेयरहाउस और स्टाफ की ट्रेनिंग पर अतिरिक्त रूप से लगभग 25 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. वी-मार्ट के 75 फीसदी स्टोर केवल 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और बिहार में हैं.

2004 में खोला था पहला स्टोर

वी-मार्ट ने अपना पहला स्टोर 2004 में गुजरात के अहमदाबाद में खोला था. अब कंपनी की 18 राज्यों में मौजूदगी है. पिछले माह वी-मार्ट रिटेल ने नगालैंड, झारखंड और राजस्थान में 3 नए स्टोर खोले थे.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 02-09-2019 at 08:06 IST

TRENDING NOW

Business News