UPMSP UP board Class 10th, 12th result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं, कक्षा 12वीं के परिणाम शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा. उत्तर प्रदेश कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 9 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. लड़कियों ने 91.69 फीसदी पास परसेंटेज के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि लड़कों का रिजल्ट 85.25 फीसदी रहा. कुल पास परसेंटेज 88.18 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
Covid-19 Updates: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में सामने आए 13,216 नए केस, 24 की मौत
UP board Class 10, 12 result 2022: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. अगर आप हैवी ट्रैफिक या किसी अन्य वजह से रिजल्ट नहीं देख पाते हैं तो आप SMS के ज़रिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. SMS के ज़रिए रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसके लिए आपको UP10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेज दें. इसके बाद टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए आपको आपका रिज़ल्ट मिल जाएगा.
रिजल्ट के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- पेज खुलने के बाद Result Class 10th- 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, जनपद और परीक्षा वर्ष दर्ज कर View Result पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- आप अपनी मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.