HSSC क्लर्क भर्ती 2019: 4858 पदों के लिए वैकेंसी, जानें योग्यता, सैलरी से लेकर जरूरी डिटेल | The Financial Express

HSSC क्लर्क भर्ती 2019: 4858 पदों के लिए वैकेंसी, जानें योग्यता, सैलरी से लेकर जरूरी डिटेल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर ग्रुप सी में 4858 क्लर्क पदों वैकेंसी निकाली है.

SSC recruitment for clerk post at hssc gob in last date to apply salary and other details
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.

एचएसएससी क्लर्क भर्ती 2019: हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) ने क्लर्क के पदों पर 4800 वैकेंसी निकाली है. हाल ही में HSSC ने क्लर्क की भर्ती के लिए HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी की है. इस पोस्ट के लिए 24 जून 2019 से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो चुकी हैं और ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2019 है. HSSC क्लर्क ग्रुप C वैकेंसी से संबधित अन्य जानकारी कुछ इस प्रकार है.

SSC recruitment 2019: महत्‍वपूर्ण तारीख

नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 20 जून, 2019
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 24 जून, 2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 08 जुलाई 2019 को 11.59 PM तक
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 11 जुलाई, 2019
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर ग्रुप सी में 4858 क्लर्क पदों वैकेंसी निकाली है.

SSC recruitment 2019: कितने पदों पर भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर ग्रुप सी में 4858 क्लर्क पदों वैकेंसी निकाली है. अलग-अलग कैटगरी के हिसाब से वैकेंसी कुछ इस प्रकार है:

जनरल – 2354
SC – 913
BCA – 709
BCB – 511
EWS – 371

यह भी पढ़ें..AIIMS Recruitment: एम्स में 96 पदों पर भर्ती, अप्लाई करने की आखिरी तारीख और सैलरी की डिटेल

SSC recruitment 2019: योग्यता

इसके लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 + 2/10 + 2 प्रथम श्रेणी / स्नातक या इसके समान होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मैट्रिक या उच्च शिक्षा तक हिंदी / संस्कृत पढ़ी हो. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की उम्र 17 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों उम्र में छूट मिलेगी

SSC recruitment 2019: सैलरी

5200-20200 रुपये + 1900 रुपये ग्रेड पे, पे लेवल-2 = 19900 रुपये

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी: 100 रुपये, (हरियाणा में रहने वाली महिलाओं के लिए: 50 रुपये.)

रिजर्व कैटेगरी- 25 रुपये, (हरियाणा में रहने वाली महिलाओं के लिए: 13 रुपये.)

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.

SSC recruitment 2019: आवेदन कैसे करें

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सोशियो इकोनॉमिक्स क्राइटेरिया और एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 24-06-2019 at 11:10 IST

TRENDING NOW

Business News