RSMSSB बोर्ड ने जारी किया CET एग्जाम शेड्यूल, इस तारीख को होगी सीनियर सेकंडरी लेवल की पात्रता परीक्षा | The Financial Express

RSMSSB बोर्ड ने जारी किया CET एग्जाम शेड्यूल, इस तारीख को होगी सीनियर सेकंडरी लेवल की पात्रता परीक्षा

Rajasthan RSMSSB CET Exam: सीनियर सेकंडरी लेवल की पात्रता परीक्षा CET अगले महीने 4, 5, और 11 फरवरी को आयोजित होगी. राजस्थान सब-ऑर्डिनेट बोर्ड यह परीक्षा 2 पाली में कराएगी.

Rajasthan CET Senior Secondary Level Exams 2022
Rajasthan CET Senior Secondary Level Exams 2022 : इस बार CET एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार राजस्थान सब-ऑर्डिनेट बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

RSMSSB CET Sr Secondary 2022: राजस्थान सब-ऑर्डिनेट एंड मिनिस्टेरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने गुरूवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के एग्जाम शेड्यूल जारी किया. सीनियर सेकंडरी लेवल यानी 12 वीं पास जो भी उम्मीदवार CET 2022 एग्जाम में शामिल होने वाले के लिए अप्लाई किए हैं वे इस परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. राजस्थान सब-ऑर्डिनेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीकृत उम्मीदवार अपना परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

फरवरी में होगी सीनियर सेकंडरी लेवल CET पात्रता परीक्षा

RSMSSB बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक CET एग्जाम अगले महीने 4, 5, और 11 फरवरी को आयोजित होगी. यह परीक्षा 2 पाली में कराई जाएगी. मार्निंग शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और एवनिंग शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी.

CET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड उपयुक्त समय पर RSMSSB बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर अपडेट लेते रहें. एक बार एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद CET एग्जाम परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन किए उम्मीदवार RSMSSB बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.

Netflix पर मुफ्त देख पाएंगे फिल्में और वेबसीरीज, इस ब्रॉडबैंड सर्विस ने लॉन्च की खास स्कीम

RSMSSB CET Sr Secondary 2022 admit card: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले RSMSSB बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे कैंडिडेट कार्नर (Candidate Corner) लिंक पर क्लिक करें और फिर एडमिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • अब एग्जाम लिस्ट पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें. और स्क्रीन पर नजर आ रहे ‘Rajasthan CET Sr Secondary एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले चरण में मांगे गए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि को भरें. और फिर लॉग-इन करें
  • अब ‘Get Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे जरूरी डिटेल की मदद से भी लॉग-इन कर सकते हैं.
  • स्क्रीन पर नजर आ रहे एडमिट कार्ड को सेव कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने और परीक्षा केन्द्र के लिए उसकी प्रिंट ऑउट निकलवा लें.

अधिक जानकारी के लिए RSMSSB बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डिटेल देख सकते हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 12-01-2023 at 19:56 IST

TRENDING NOW

Business News