Reliance फाउंडेशन 5000 से अधिक यूजी-पीजी स्टूडेंट्स को देगा स्कॉलरशिप, 14 फरवरी तक अप्लाई करने का है मौका | The Financial Express

Reliance फाउंडेशन 5000 से अधिक यूजी-पीजी स्टूडेंट्स को देगा स्कॉलरशिप, 14 फरवरी तक अप्लाई करने का है मौका

Reliance Foundation Scholarships: रिलायंस फाउंडेशन 5,000 यूजी स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपये और 100 पीजी स्टूडेंट्स को 6 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगी. यह मेरिट आधारित छात्रवृत्ति चयनित स्टूडेंट्स के स्टडी की पूरी अवधि के लिए होगी.

Reliance Foundation Scholarships:
Reliance Foundation Scholarships:रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.reliancefoundation.org पर जाकर 14 फरवरी 2023 तक योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

Reliance Foundation announces 5000 UG, 100 PG merit based Scholarships: मौजूदा शैक्षणिक सत्र में दाखिला लिये अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के यूजी-पीजी स्टूडेंट्स के लिए 2 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक के स्कॉलरशिप देने का एलान किया है. इस बार एडमिशन लिये 5,000 मेरिट वाले अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को रिलायंस फाउंडेशन 2 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप देगी. इसके अलावा 100 मेरिट वाले पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को 6 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति फाउंडेशन उपलब्ध कराएगी. चयनित मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स की स्टडी की पूरी अवधि के लिए होगी. यूजी-पीजी कोर्स के फर्स्ड ईयर स्टूडेंट्स के पास रिलायंस फाउंडेशन के मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप के लिए 14 फरवरी 2023 तक अप्लाई करने का मौका है. रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.reliancefoundation.org पर जाकर योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

ये उम्मीदवार स्कॉलरशिप के लिए कर सकेंगे अप्लाई

इस स्कॉलरशिप का मकसद स्टूडेंट्स को सफल प्रोफेशनल बनाने और उनके सपनों को साकार करने में सक्षम बनाना है. जिन स्टूडेंट के पैरेंट्स की इनकम 15 लाख रुपये से कम है और वे शैक्षणिक सत्र 2022-23 में यूजी के फर्स्ट ईयर या पीजी के प्रीवियस ईयर में हैं, मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रिलायंस फाउंडेशन के स्कॉलरशिप कार्यक्रम का मकसद लड़कियों और दिव्यांग स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करना भी है. स्कॉलरशिप रकम के अलावा, रिलायंस फाउंडेशन के इस स्कॉलरशिप से स्टूडेंट्स को पूर्व छात्रों से मिलने और एक बेहतर सपोर्ट सिस्टम विकसित करने का मौका मिलेगा.

Small Savings Scheme Interest Rate Hiked: सरकार ने निवेशकों को दिया नए साल का तोहफा, NSC, KVP, FD जैसे स्कीम पर बढ़ाया 1.10% तक ब्याज

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप सभी के लिए ओपन है. इसके लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है. पीजी मेरिट स्कॉलरशिप का मकसद भविष्य में नेतृत्व करने वाले युवाओं की पहचान करना और भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए उन्हे तैयार करना है. पीजी मेरिट स्कॉलरशिप के आवेदन किए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा. जिसमें एक्सपर्ट के साथ इंटरव्यू भी शामिल है. सभी चरणों में सफल 100 उम्मीदवारों को रिलायंस फाउंडेशन की ओर से पीजी मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया जाएगा.

इन स्ट्रीम में दाखिला लिए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट कर सकते हैं अप्लाई

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर साइंस (Computer Science), आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence), मैथमेटिक्स और कंप्युटिंग (Mathematics & Computing), इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिंक इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिंक इंजीनियरिंग (Electrical and/or Electronics Engineering), केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering), केमिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering), रिनुवेबल एंड न्यू एनर्जी (Renewable & New Energy), मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग (Material Science & Engineering) और लाइफ सांइस (Life Sciences ) कोर्स में दाखिला दिया है. वे यूजी-पीजी स्टूडेंट्स रिलायंस फाउंडेशन के इस मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. मेरिट कम मीन्स यूजी स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन 12वीं में मिले अंको के आधार पर होगा. पीजी स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू समेत रिलायंस फाउंडेशन द्वारा निर्धारित विभिन्न चरणों को पार करने के बाद होगा.

WhatsApp, Instagram के साथ मनाएं Happy New Year, अपने करीबियों को मजेदार स्टिकर भेजकर दें शुभकामनाएं

रिलायंस फाउंडेशन के मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए पीजी कोर्स के फर्स्ट ईयर में दाखिला लिये स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए चयनित उम्मीदवार को 6 लाख रुपये तक राशि मिलने के अलावा, एक्सपर्ट से मिलने, इंडस्ट्री एक्सपोजर और वालुंटरिंग समेत सभी तरह के जरूरी एक्सपीरियंस लेने का मौका मिलेगा.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-12-2022 at 19:43 IST

TRENDING NOW

Business News