Rajasthan NEET UG 2022 : MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) ने राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है. राउंड 2 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को 11 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट rajneetug2022.in. पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
11 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
शेड्यूल के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें दूसरे राउंड में शामिल होने के लिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है. हालांकि जिन उम्मीदवारों ने दोनों फॉर्म को अभी तक नहीं भरा है, वो लोग 11 नवंबर तक अपना फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं. राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 12 नवंबर को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
लास्ट डेट से पहले करें फीस का भुगतान
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी कॉलेजों और सरकारी सोसायटी कॉलेजों की एमबीबीएस सीट के लिए 10,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा, जबकि सीएमएस, एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सीट के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 1 लाख रुपये जमा कराने होंगे.
MBBS और BDS कोर्स में मिलेगा एडमिशन
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को लास्ट डेट से पहले ही रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी, जो उम्मीदवार लास्ट डेट तक फीस जमा नहीं करा पाता है, उसे काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा. राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग में पास होने वाले उम्मीदवार प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.
शेड्यूल से जुड़ी अहम तारीखें
- 08.11.2022 – राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.
- 11.11.2022 – शाम 4.00 बजे तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.
- 11.11.2022 – रात 11.45 बजे तक जमा करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन फीस.
- 12.11.2022 – प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी.
- 13.11.2022- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट
- 14 से 19.11.2022 – सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी.