NEET UG 2022 Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस एग्जाम (NEET) UG काउंसलिंग 2022 के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने यह प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है.
जरूरी तारीखें
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर, 11 बजे तक है. वहीं, शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 7 नवंबर, दोपहर 3 बजे तक है. च्वाइस फिलिंग के लिए विंडो 3 नवंबर से 8 नवंबर के बीच रात 11:55 बजे तक खुली रहेगी. सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 9 और 10 नवंबर को की जाएगी और परिणाम 11 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
Koo App: तेजी से बढ़ रही है कू ऐप की लोकप्रियता, डाउनलोड्स का आंकड़ा 5 करोड़ के पार
ऐसे करें अप्लाई
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ये स्टेप फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – NEET UG 2022 Counselling Round 2 Registration Link. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे. डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- अब फॉर्म को दिए गए निर्देशानुसार भरें और एप्लीकेशन फीस जमा कर दें.
- एक बार पूरा प्रोसेस हो जाए तो सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका सेकंड राउंड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- अब इस पेज को डाउनलोड कर लें और उसकी हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें.
- इसका प्रिंट भी ले सकते हैं जो भविष्य में काम आ सकता है.
- काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिए केवल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- बता दें कि एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 07 सितंबर 2022 के दिन जारी कर दिया था. उसके बाद से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.