NEET PG 2023: देश भर के मेडिकल कालेजो में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम (MD/MS/PG Diploma Courses) में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा (NEET PG 2023) की नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने आज यानी शनिवार 7 जनवरी 2023 को यह नोटिफिकेशन जारी की है.
NEET-PG 2023: 5 मार्च को होगी नीट पीजी परीक्षा
NBEMS बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया आज शनिवार 7 जनवरी दोपहर 3 बजे के बाद से शुरू होगी.
उम्मीदवारों के पास 27 जनवरी 2023 रात 11:55 बजे तक अप्लाई करने का मौका है. NEET-PG 2023 का एडमिट कार्ड 27 फरवरी को जारी किया जाएगा. सिंगल एंट्रेंस टेस्ट 5 मार्च को आयोजित कराया जाएगा. परीक्षा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. रिजल्ट 31 मार्च को जारी होगी.
NEET-PG 2023: एप्लिकेशन फार्म में इस तारीख से कर सकेंगे सुधार
इस बार नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका भी दिया जाएगा. NBEMS बोर्ड 3 जनवरी को एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन करेगा. यह विंडो 3 फरवरी तक खुला रहेगा. उम्मीदवारों को फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए अतिरिक्त मौका दिया जाएगा. इसके लिए एडिट विंडो 14 फरवरी से 17 फरवरी के बीच खुला रहेगा.
बिहार में आज से जाति आधारित गणना शुरू, नीतीश बोले- उपजाति नहीं सिर्फ जाति की होगी गिनती
सिंगल एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होगा MD, MS और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन
NBEMS बोर्ड मेडिकल कालेज के पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट आयोजित कराएगी. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट (NEET PG 2023) के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिला लिया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से NEET PG 2023 का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं