LIC AAO Recruitment 2023: एलआईसी में 300 असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए निकली भर्ती, 31 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई | The Financial Express

LIC AAO Recruitment 2023: एलआईसी में 300 असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए निकली भर्ती, 31 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

LIC AAO Recruitment 2023: एलआईसी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम के बाद इंटरव्यू पास करना होगा.

LIC AAO Recruitment 2023
LIC AAO Recruitment 2023: एलआईसी AAO भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 है.

LIC AAO Recruitment 2023: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO-Generalist) के पदों पर तैनाती के लिए भर्ती निकली है. एलआईसी ने इन विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और अनुभवी उम्मीदवार आज से इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2023 है.

जारी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कुल 300 सफल उम्मीदवारों की भर्ती होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों को AAO-Generalist बनने के लिए 3 चरणों से गुजरना होगा. LIC AAO की चयन प्रक्रिया में पहला पड़ाव प्रीलिमिनरी एग्जाम, उसके बाद मेन एग्जाम और सबसे आखिर में इंटरव्यू का है.

Reliance Jio True 5G: अब तक 90 से ज्यादा शहरों में शुरू हो गई जियो की 5जी सर्विस, लिस्‍ट में आपका शहर है या नहीं

इस दिन होगा प्री और मेन एग्जाम

एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी से 20 फरवरी 2023 के बीच देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. इस परीक्षा में सफलता पाए उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. एलआईसी AAO भर्ती की मुख्य परीक्षा 18 मार्च 2023 को होगी. हालांकि यह अस्थायी तारीख है इसमें बदलाव भी हो सकती है.

LIC AAO Recruitment 2023 : शैक्षणिक योग्यता

एलआईसी में निकली संबंधित पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

LIC AAO Recruitment 2023: आयु सीमा

एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 1993 से पहले और 1 जनवरी, 2022 के बाद का नहीं होना चाहिए, सिर्फ एलआईसी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवार अप्लाई करने के योग्य होंगे.

LIC AAO Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘careers’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब स्क्रीन पर नजर आ रहे LIC AAO Recruitment के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें और मांगे गए डिटेल भरें.
  • LIC AAO भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सफलतापूर्वक भरे गए एप्लिकेशन फार्म को डाउनलोड करें और भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट निकलवा लें.

LIC AAO Recruitment 2023 : एप्लिकेशन फीस

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को ट्रांजेक्शन चार्ज और जीएसटी सहित 85 रुपये एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा. बाकी वर्गों के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर ट्रांजेक्शन चार्ज और जीएसटी सहित 700 रुपये का जमा करना होगा.

LIC AAO Recruitment: याद रखें ये तारीख

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने और आवेदन शुल्क जमा करने की ताऱीख : 15 जनवरी 2023
  • आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 31 जनवरी 2023
  • ऑनलाइन एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड: परीक्षा की ताऱीख से 7 से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.
  • प्रारंभिक परीक्षा की तारीख : 17 फरवरी से 20 फरवरी 2023 (अस्थायी)
  • मुख्य परीक्षा की तारीख : 18 मार्च 2023 (अस्थायी)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 15-01-2023 at 18:22 IST

TRENDING NOW

Business News