KVS PGT, TGT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सरकारी टीचर समेत तमाम पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, टीजीटी, पीजीटी और हेड मास्टर के खाली पदों पर भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपरेटिव एग्जाम (LDCE- 2022) के जरिए होगा. उसके लिए KVS ने 2 नवंबर को विज्ञापन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वह KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जारी विज्ञापन के मुताबिक एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए वेबसाइट पर लिंक नवंबर के पहले हफ्ते में एक्टिव हो जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले से पहले संबंधित विज्ञापन में पद अनुसार योग्यता चेक कर लें. साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया के बारे में सावधानी पूर्वक समझ लें.
16 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई
केंद्रीय विद्यालय संगठन के टीचिंग और नॉनटीचिंग पद पर नियुक्ति के लिए LDCE- 2022 परीक्षा के माध्यम से भर्ती होगी. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. पूरी तरह से भरे गए एप्लिकेशन फार्म को कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा 23 नवंबर 2022 तक वेरीफाई और सीबीएसई को सबमिट कर दिया जाएगा. फिलहाल भर्ती परीक्षा के तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. इसकी तारीख का एलान संबधित अथॉरिटी द्वारा नियत समय में नोटिफिकेशन के माध्यम से की जाएगी.
CBT मोड में होगी भर्ती परीक्षा
LDCE 2022 परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित CBT मोड में आयोजित कराई जाएगी. भर्ती परीक्षा का सिलेबस KVS की वेबसाइट पर उपलब्ध है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने संबंधित रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन में हर एक खाली पद के लिए योग्यता का जिक्र किया है. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अप्लाई करने से पहले एक बार जरुर विज्ञापन में पद की योग्यता चेक कर लें. केवीएस ने योग्यता की तारीखों के साथ 2018 से 2023 तक डीओपीटी के अनुसार पात्रता की महत्वपूर्ण तिथियों का उल्लेख भी किया है.