JEE Main Session 2 Registration: जो छात्र सोच रहे हैं कि जेईई मेन (JEE Main) के पहले सेशन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और अपने रिजल्ट से नाखुश हैं, वैसे छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक और मौका देगी. पहला सेशन खत्म होने के साथ ही आज यानी 7 फरवरी से दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगी. जो छात्र दूसरे सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक जेईई वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन भरने के दौरान छात्र को कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
6 से 12 के अप्रैल के बीच होंगी परीक्षाएं
दूसरे सत्र की परीक्षाओं के लिए तारीख की एलान हो गई है. दूसरे सेशन के लिए परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. वहीं, परीक्षा के लिए रिजर्व्ड डेट 13 और 15 अप्रैल तय की गई है.
क्या हैं रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
- स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर सेशन टू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: लिंक खुलने के बाद वहां आवेदन संख्या और पासवर्ड डालें.
- स्टेप 4: परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और जमा करें.
दूसरे सेशन के बाद निकलेगा रिजल्ट
जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन के लिए यह अंतिम परीक्षा होगी. पहले सत्र की तरह, यह सत्र भी कई पारियों में आयोजित की जाएगी. ऑफिसियल अधिसूचना के अनुसार, दोनों सत्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आगे की प्रक्रिया के लिए दोनो एनटीए स्कोर में से जिसमें शानदार नंबर आएंगे, वही मुख्य स्कोर माना जाएगा.