India Post GDS Recruitment 2023: पोस्ट विभाग में निकली 40,889 भर्ती, 16 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई | The Financial Express

India Post GDS Recruitment 2023: पोस्ट विभाग में निकली 40,889 भर्ती, 16 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

पोस्ट विभाग में निकली 40,889 पदों पर तैनाती के लिए अप्लाई किए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.

india post
India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस), ब्रांच पोस्टमॉस्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर(एबीपीएम) और डाक सेवक के पद के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. (Representive Image)

India Post GDS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पोस्ट विभाग में 40,889 खाली पदों पर तैनाती के लिए भर्ती निकली है. इसके लिए एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर संबंधित भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं.

पोस्ट विभाग के विभिन्न पदों पर ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के तहत पोस्ट विभाग सफल और योग्य उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस), ब्रांच पोस्टमॉस्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर(एबीपीएम) और डाक सेवक पद पर नियुक्त करेगा. भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट पोस्ट विभाग की ओर से जारी की जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट पोस्ट विभाग की वेबसाइट पर जारी होगी.

Also Read: Pathaan’s Box Office Collection Day 3 : पठान ने तीसरे दिन कमाए 36 करोड़, भारत में  कलेक्शन 160 करोड़ के पार

ऐसे करें अप्लाई

  • इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट – indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
  • रजिस्टर करें और फॉर्म भरें.
  • फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और पेमेंट करें.
  • फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

Also Read: JEE Main 2023: NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, ये है परीक्षा की तारीख

ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. यही नहीं, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास में गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ा होना चाहिए. उम्मीदवारों को ₹100 रुपये एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. हालांकि महिला/ट्रांस-वीमेन और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से एप्लिकेशन फीस नहीं ली जाएगी. उम्मीदवार 17 फरवरी से 19 फरवरी तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 28-01-2023 at 17:14 IST

TRENDING NOW

Business News