IGNOU TEE 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने आज दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (TEE) के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नए अपडेट के अनुसार, अब आपके पास रजिस्ट्रेशन के लिए 10 नवंबर की रात 11:59 बजे तक का समय है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए, कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा, 10 नवंबर के बाद और 15 नवंबर से पहले रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को प्रति कोर्स 200 रुपये के साथ 1100 रुपये का लेट फीस देना होगा.
IGNOU TEE 2022: एग्जाम से जुड़ी डिटेल
कुछ दिन पहले इग्नू द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, टर्म एंड परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होगी और 5 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी. हालांकि, यह डेट शीट अस्थायी है और कुछ परिस्थितियों में इनमें बदलाव संभव है. इस साल, टीईई परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी – पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स से निवेशकों ने सितंबर में निकाले 65,372 करोड़, ब्याज दरें बढ़ने का असर
असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
पहले, उम्मीदवारों के पास TEE के लिए अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए आज तक का समय था, लेकिन अब समय सीमा 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. TEE परीक्षा सत्र के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है. बता दें कि असाइनमेंट या प्रोजेक्ट जमा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.