IGNOU Admission 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. इग्नू में फ्रैश एडमिशन के लिए अब 11 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है. इग्नू के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस की पेमेंट कर सकते हैं.
पहले भी बढ़ाई गई हैं अप्लिकेशन की तारीख
यह पहला मौका नहीं है, जब इग्नू ने एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाया है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर थी, जिसे पहले बढ़ाकर 10 अक्टूबर, फिर 20 अक्टूबर, इसके बाद 27 अक्टूबर और फिर बाद 7 नवंबर कर दिया गया था. इग्नू में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए.
इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
रजिस्ट्रेशन करने के दौरान उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण पत्र, पिछली क्लास की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस लेटर, कैटेगरी सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ेगी. IGNOU ने जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 30 मई को शुरू किया था.
ऐसे करें आवेदन
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर टैब करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरें.
- डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करें.
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
- फॉर्म का एक प्रिंटआउट कर रखें.
क्या है इग्नू
IGNOU देश की एक प्रसिद्ध ओपन यूनिवर्सिटी है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम की इस यूनिवर्सिटी की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा 1985 में की गई थी. IGNOU दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है, क्योंकि यह भारत सहित 36 देशों में स्टूडेंट्स को डिस्टेंस एजुकेशन दे रही है. अगर आप नौकरी करते हैं और साथ में पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो इग्नू आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है.