Elon Musk का नया ‘मंत्र’; हफ्ते में करो 80 घंटे काम, दुनिया को बदलो | The Financial Express

Elon Musk का नया ‘मंत्र’; हफ्ते में करो 80 घंटे काम, दुनिया को बदलो

मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि आराम से काम करने की कई जगहें हैं. लेकिन कोई भी सप्ताह में केवल 40 घंटे काम कर बदलाव नहीं ला सकता है.

elon-musk success mantra or tips
मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि आराम से काम करने की कई जगहें हैं. लेकिन कोई भी सप्ताह में केवल 40 घंटे काम कर बदलाव नहीं ला सकता है. (Reuters)

टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि दुनिया में बदलाव लाने के लिए सप्ताह में 80 घंटे काम करने की जरूरत है. यह कोई छोटा आंकड़ा नहीं है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल मस्क से एक यूजर ने पूछा था कि अगर कुछ बड़ा करना है या फिर दुनिया में कोई बदलाव लाना है तो कितने घंटे काम करना चाहिए. मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि आराम से काम करने की कई जगहें हैं. लेकिन कोई भी सप्ताह में केवल 40 घंटे काम कर बदलाव नहीं ला सकता है.

टेस्ला बर्बाद होते-होते रह गई: मस्क

हाल ही में मस्क ने HBO पर एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा ​था कि कुछ सप्ताह पहले ही टेस्ला को बर्बाद होने से बचाया गया है. इसकी वजह मॉडल 3 सेडान का प्रोडक्शन बढ़ाने पर पानी की तरह पैसा बहाया जाना था. मस्क ने कहा कि अगर हम वक्त पर न संभलते तो हम खत्म हो जाते.

मंगल पर जाने की भी जताई थी इच्छा

इंटरव्यू में मस्क ने मंगल पर जाने की भी इच्छा जताई थी और कहा था कि इस बात के 70 फीसदी चांस हैं कि वह ऐसा करें. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि मंगल पर पहुंचने से पहले या फिर पहुंचते ही उनके मर जाने की काफी संभावनाएं हैं.

ओर बढ़ रही थी

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 29-11-2018 at 15:07 IST

TRENDING NOW

Business News