DU PG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू (DU) ने अपने यहां पीजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है. यूनिवर्सिटी ने 30 नवंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी. डीयू की तरफ से शनिवार को जारी नई एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार आज यानी 4 दिसंबर 2022, रात 11 बजकर 59 मिनट तक अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले पहली मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के लिए यूनिवर्सिटी ने 1 दिसंबर, सुबह 10 बजे से 3 दिसंबर, शाम 5 बजे तक आवेदन करने का मौका दिया था. हालांकि अब डीयू ने पीजी एडमिशन के लिए अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. रिवाइज शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in या admissions.uod.ac.in पर अपलोड की गई है. वहां जाकर आप देख सकते हैं.
6 दिसंबर तक जमा होगा पीजी एडमिशन फीस
रिवाइज शेड्यूल के मुताबिक आज रात 11:59 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवार पीजी कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं. डीयू के कालेजों की तरफ से आवेदन फार्म को कल शाम बजे तक वेरीफाई और अप्रूव किया जाएगा. यह प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की तरफ से अलॉटेड कालेजों द्वारा किया जाएगा. उसके बाद उम्मीदवार 6 दिसंबर 2022 की दोपहर 12 बजे तक अपने कोर्स और कालेज की फीस जमा कर सकेंगे.
अगले साल CUET-PG के जरिए होगा दाखिला
बाकी दूसरे और तीसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं की गई है, यूनिवर्सिटी की तरफ से पीजी एडमिशन के लिए पहले जारी शेड्यूल के अनुसार दूसरी मेरिट लिस्ट 7 दिसंबर को जारी की जाएगी और प्रवेश प्रक्रिया 8 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट 12 दिसंबर को जारी होगी और इसकी प्रवेश प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी होगी. डीयू ने अपने यहां पीजी कोर्स में दाखिले के लिए इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET-2022) का आयोजित कराया था. यूनिवर्सिटी अगले साल से अपने यहां सभी पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET-PG) को अपनाएगा.