DUET PG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू (DU) के पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में दाखिले के लिए चौथी मेरिट लिस्ट कल, बुधवार 21 दिसंबर को जारी होगी. पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस बार अलग से आयोजित की गई दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET 2022) में शामिल हुए उम्मीदवार डीयू की वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे.
DUET PG एडमिशन के लिए 23 दिसंबर रात 12 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई
यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन संबंधित आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक चौथी मेरिट लिस्ट जारी होगी. इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के संबंधित कोर्स में दाखिले के लिए गुरूवार 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे से आवेदन अप्लाई कर सकेंगे. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उनके पास 23 दिसबंर रात 11:59 बजे आवेदन करने का मौका होगा. उसके बाद मिले एप्लिकेशन के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुक्रवार 24 दिसबंर की शाम 5 बजे तक डीयू के कालेजों की तरफ से पूरी कर ली जाएगी. वेरीफिकेशन के बाद उम्मीदवारों के पास अपनी एडमिशन पक्की करने के लिए 25 दिसबंर रात 11:59 बजे तक संबंधित कोर्स की फीस जमा करनी होगी.
ऐसे करें DUET PG Admission 2022 की चौथी मेरिट लिस्ट डाउनलोड
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in या एडमिशन संबंधी वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
- नोटिफिकेशन सेक्शन में नजर आ रहे PG Admissions 2022 सेंक्शन पर जाएं. यहां दिखाई दे रहे संबंधित चौथी मेरिट लिस्ट की लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा इसी के साथ आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ पेज ओपन होगा.
- अब आप अपने रोलनंबर जैसे जरूरी डिटेल की मदद से अपना नाम देख सकेंगे. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए उस पेज को डाउनलोड कर लें या फिर उसका प्रिंट निकलवा लें.
बता दें डीयू के PG कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट 30 नवंबर को जारी की गई थी. अब तक यूनिवर्सिटी की तरफ से तीन मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है.