Bihar Board Exams: बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, प्रैक्टिकल और एनुअल एग्‍जाम की ये हैं तारीख | The Financial Express

Bihar Board Exams: बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, प्रैक्टिकल और एनुअल एग्‍जाम की ये हैं तारीख

BSEB Bihar Board Exams Class 10th: बिहार बोर्ड के अधीन संचालित स्कूलों के प्रिंसिपल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com से हाईस्कूल बोर्ड में इस बार शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Exams
JEE Mains 2023: Last day to register! Check out eligibility criteria, important announcements here

BSEB Bihar Board Exams Class 10th: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के अधीन संचालित स्कूलों के प्रिंसिपल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में इस बार शामिल होने वाले पंजीकृत स्टूडेंट का एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 14 जनवरी से शुरू होगी और 22 फरवरी तक चलेगी. 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आयोजित होंगी. बिहार बोर्ड की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी से 15 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.

Bihar Board Exams Class 10th: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले बिहार स्कूल बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाएं
  • होम पेज दिखाई दे रहे 10वीं कक्षा के एडमिट कार्ड संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगे गए ब्यौरे के अनुसार बिहार स्कूल बोर्ड के साथ पंजीकृत स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, स्कूल कोड जैसी जरूरी डिटेल भरें और अगले चरण के लिए सबमिट कर दें.
  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर संबंधित स्टूडेंट का एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा.
  • सभी डिटल के अच्छी तरह से देख लेने के बाद अंत में डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की प्रिंट ऑउट निकलवा लें.

Auto Expo 2023 : देश के सबसे बड़े मोटर शो में शिरकत नहीं करेंगी कई बड़ी ऑटो कंपनियां, ये है वजह

Bihar Board Exams Class 10th: दो पाली में होगी परीक्षा

बिहार स्कूल बोर्ड की ओर से हाईस्कूल का एनुअल एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाना है. इस बार मैथमेटिक्स यानी गणित विषय से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है और यह दो पालियों में संपंन्न होगी. दोनों पालियों में ऑप्शनल सब्जेक्ट की परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी. इसी के साथ बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाएगी. बोर्ड परीक्षा के शुरू होने वाले दिन पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.  परीक्षा के आखिरी दिन मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और एवनिंग शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.

Bihar Board Exams : मार्च-अप्रैल में हाईस्कूल का रिजल्ट होगा जारी

बिहार स्कूल बोर्ड की ओर से हाईस्कूल परीक्षा के फाइनल नतीजे मार्च या अप्रैल के महीने में घोषित किए जाएंगे. बता दें कि BSEB बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट, हाईस्कूल समेत बाकी के लिए एग्जाम कैलेंडर 9 दिसंबर 2022 को जारी किया था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 08-01-2023 at 16:34 IST

TRENDING NOW

Business News