Bihar Board Exams 2023 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अगले साल आयोजित की जाने वाली दसवीं, बारहवीं और बाकी परीक्षा संबंधी एनुअल कैलेंडर जारी कर दी है. बिहार स्कूल बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की शेड्यूल शुक्रवार यानी आज जारी की. जो स्टूडेंट मौजूदा शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10 और 12 में पढ़ रहे हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर एनुअल कैलेंडर चेक कर सकते हैं.
बिहार मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा इस दिन से होगी शुरू
इस बार 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी 2023 से शुरू होगी और 20 जनवरी 2023 तक चलेगी. मौजूदा शैक्षणिक सत्र में बिहार बोर्ड 2023 की इंटर यानी 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 1 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक या 10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू होगी. बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट मार्च या अप्रैल के महीने में जारी की जाएगी.
नेचुरल गैस की कीमत बढ़ने से कॉमर्शियल व्हीकल में CNG का इस्तेमाल घटा, ICRA रिपोर्ट से मिली जानकारी
जानें कब होगी एडमिट कार्ड जारी
बिहार बोर्ड 2023 की बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 19 दिसंबर 2022 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. यह एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से 9 जनवरी, 2023 तक डाउनलोड की जा सकेगी. 16 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच बिहार बोर्ड 2023 की इंटर यानी 12वीं की सभी विषयों के सैद्धांतिक पेपर के लिए एडमिट कार्ड जारी होगी. बोर्ड परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 19 जनवरी, 2023 से शुरू होगी और 21 जनवरी, 2023 तक चलेगी. बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं कक्षा की सैद्धांतिक परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी से 15 जनवरी के बीच जारी किए जाएंगे.
Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर में 76% घटा निवेश, हायर वैल्यूएशन के चलते कम हुआ इनफ्लो
इस बार इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट स्पेशल एग्जाम 2023 बिहार बोर्ड द्वारा अप्रैल या मई आयोजित कराएगी. आवेदन महीने या मार्च या अप्रैल, 2023 में शुरू होंगे, कंपार्टमेंट विशेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल या मई, 2023 के महीने में जारी किए जाएंगे. बोर्ड की तऱफ से अगले साल आयोजित कराई गई परीक्षा की रिजल्ट मई या जून के महीने में घोषित की जाएगी.