scorecardresearch

Yes Bank Results: दो साल बाद मुनाफे में Yes Bank, 22715 करोड़ के नेट लॉस से 1066 करोड़ प्रॉफिट

Yes Bank Results: वित्तीय घोटाले के चलते गहरे वित्तीय संकट से जूझ रहा यस बैंक लगातार दो वित्त वर्ष भारी घाटे के बाद अब जाकर पिछले वित्त वर्ष मुनाफे में आया है.

Yes Bank posts net profit of Rs 367 cr in Q4 returns to full-year profitability in FY22
वित्त वर्ष 2019 के बाद पहली बार यस बैंक को मुनाफा हुआ है.

Yes Bank Results: वित्तीय घोटाले के चलते गहरे वित्तीय संकट से जूझ रहा यस बैंक लगातार दो वित्त वर्ष भारी घाटे के बाद अब जाकर पिछले वित्त वर्ष मुनाफे में आया है. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक को 1066 करोड़ रुपये मुनाफा हासिल हुआ जबकि उसके पहले वित्त वर्ष 2020-21 में 3462 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2019-20 में 22715 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. वित्त वर्ष 2019 के बाद पहली बार बैंक को मुनाफा हुआ है. बैंक ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.

Covid Effect on Indian Economy: कोरोना से इकॉनमी को उबरने में लग जाएंगे 12 साल, आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में किया आकलन

Yes Bank के रिजल्ट्स की खास बातें

  • बैंक को वित्त वर्ष 2021-22 में 1066 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. 2018-19 के बाद पहली बार एक वित्त वर्ष में बैंक को मुनाफा हआ है. मार्च 2022 तिमाही की बात करें बैंक को 367 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 3,788 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. दिसंबर 2021 तिमाही के मुकाबले पिछली तिमाही में बैंक का मुनाफा 38 फीसदी बढ़ा. अक्टूबर-दिसबंर 2021 में बैंक को 266 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

Top M&A Deal: मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा Twitter, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा कारोबारी सौदा नहीं, ये रहे टॉप डील

  • मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 4,678.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,829.22 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि पूरे साल की बात करें वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 23,053.53 करोड़ रुपये से गिरकर 22,285.98 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • पिछले वित्त वर्ष में यस बैंक के डिपॉजिट्स और एडवांसेज में मजबूत ग्रोथ रही.
  • एसेट क्वालिटी की बात करें तो बैंक का ग्रॉस एनपीए एक साल पहले 15.4 फीसदी से सुधरकर 13.9 फीसदी पर आ गया. नेट एनपीए/बैड लोन 5.9 फीसदी से गिरकर 4.5 फीसदी पर आ गया.

(Input: PTI)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 30-04-2022 at 16:38 IST

TRENDING NOW

Business News